से माली ने एक सुंदर मजबूत लाल कलम खरीदी रेखा अंकित में पदबंध का भेद है
Answers
Answered by
0
मौली ने एक सुंदर मजबूत लाल कलम खरीदी | रेखांकित में पदबंध का भेद है
इसका सही जवाब है :
विशेषण पदबंध
व्याख्या :
मौली ने एक सुंदर मजबूत लाल कलम खरीदी | रेखांकित में विशेषण पदबंध है |
विशेषण पदबंध किसी वाक्य में संज्ञा या सर्वनाम पद समूह की विशेषता बताता है। इस वाक्य में पदसमूह ‘विशाल और गगनचुंबी’ ये पद समूह यानि पदबंध ‘इमारत’ की विशेषता बता रहा है, जो कि एक संज्ञा शब्द है, इसलिये यहाँ पर ‘विशेषण पदबंध’ होगा।
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬ ▬▬ ▬▬
संबंधित कुछ अन्य प्रश्न...►
https://brainly.in/question/48167817
उस विशाल और गगनचुम्बी महल की शोभा अद्भुत थी। रेखांकित पदबंध पहचानिए। (विशाल और गगनचुम्बी)
Similar questions