Hindi, asked by rndhandi11, 7 months ago

) सामान ढोने वाले को क्या कहते हैं?
) भरया
(b) भरिया
(c) भिरया
(d) भीरिया​

Answers

Answered by shishir303
1

सही विकल्प होगा...

✔  भरिया

स्पष्टीकरण ⦂

सामान ढोने वाले को भरिया कहते हैं।

‘ल्हासा की ओर’ पाठ में लेखक ने बताया है कि तिब्बत में सामान ढोने वाले को भरिया कहा जाता है। ‘ल्हासा की ओर’ पाठक लेखक राहुल सांकृत्यायन द्वारा लिखा गया एक यात्रा वृतांत है, इसमें उन्होंने अपनी तिब्बत यात्रा का वर्णन किया है। तिब्बत की यात्रा में उन्हें कई कठिनाइयों का भी सामना करना पड़ा था। तिब्बत के डंडे जैसी खतरनाक जगहों से होकर गुजरना पड़ा था। इस यात्रा में उनके मार्गदर्शन दर्शक का काम सुमति ने किया जो कि एक बौद्ध भिक्षुक थे।

Similar questions