Psychology, asked by satyamsneha, 7 months ago

सामान्य भूत काल का ‌ऋियापद प्रयोग गरि चार वाक्यमा आफनो पढाईका वर्णन गर । ​

Answers

Answered by alisha14722
1

Answer:

क्रिया के जिस रूप से कार्य करने या होने के समय का ज्ञान 'होता है उसे 'काल' कहते है।

दूसरे शब्दों में- क्रिया के उस रूपान्तर को काल कहते है, जिससे उसके कार्य-व्यापर का समय और उसकी पूर्ण अथवा अपूर्ण अवस्था का बोध हो ।

जैसे

(1) बच्चे खेल रहे हैं। मैडम पढ़ा रही हैं । (2) बच्चे खेल रहे थे। मैडम पढ़ा रही थी। (3) बच्चे खेलेंगे। मैडम पढ़ायेंगी।

पहले वाक्य में क्रिया वर्तमान समय में हो रही है। दूसरे वाक्य में क्रिया पहले ही समाप्त हो चुकी थी तथा तीसरे वाक्य की क्रिया आने वाले समय में होगी। इन वाक्यों की क्रियाओं से कार्य के होने का समय प्रकट हो रहा है ।

काल के भेद

काल के तीन भेद होते है -

(1) वर्तमान काल (present Tense) - जो समय चल रहा है। (2)भूतकाल(Past Tense) - जो समय बीत चुका है। (3) भविष्यत काल (Future Tense) - जो समय आने वालाहै।

(1) वर्तमान काल:- क्रिया के जिस रूप से वर्तमान में चल रहे समय का बोध होता है, उसे वर्तमान काल कहते है ।

जैसे- पिता जी समाचार सुन रहे हैं।

पुजारी पूजा कर रहा है।

प्रियंका स्कूल जाती हैं।

उपर्युक्त वाक्यों में क्रिया के वर्तमान समय में होने का पता चल रहा है। अतः ये सभी क्रियाएँ वर्तमान काल की क्रियाएँ हैं।

वर्तमान कल की पहचान के लिए वाक्य के अन्त में ता, ती,

ते, है, हैं आदि आते है।

वर्तमान काल के भेद

वर्तमान काल के पाँच भेद होते है

(i) सामान्य वर्तमानकाल

(ii)अपूर्ण वर्तमानकाल

(iii) पूर्ण वर्तमानकाल

(iv)संदिग्ध वर्तमानकाल

(v) तत्कालिक वर्तमानकाल

(vi) संभाव्य वर्तमानका(i) सामान्य वर्तमानकाल (Present Indefinite) :-क्रिया का वह रूप जिससे क्रिया का वर्तमानकाल में होना पाया जाय, 'सामान्य वर्तमानकाल' कहलाता है।

दूसरे शब्दों में जो क्रिया वर्तमान में सामान्य रूप से होती है, वह सामान्य वर्तमान काल की क्रिया कहलाती है।

क्रिया के जिस रूप से सामान्यतः यह प्रकट हो कि कार्य का समय वर्तमान में है, न कार्य के अपूर्ण होने का संकेत मिले न संदेह का, वहाँ सामान्य वर्तमान होता है ।

जैसे- 'बच्चा खिलौनों से खेलता है'।

वाक्य में 'खेलना' प्रस्तुत समय में है, किन्तु न तो वह अपूर्ण है और न ही अनिश्चित, अतः यहाँ सामान्य वर्तमान काल है ।

कुछ अन्य उदाहरण देखिए वह पुस्तक पढ़ता है। माली पौधों को पानी देता है।

(ii)अपूर्ण वर्तमानकाल (Present Continuous):- क्रिया के जिस रूप से यह बोध हो कि वर्तमान काल में कार्य अभी पूर्ण नहीं हुआ, वह चल रहा है, उसे अपूर्ण वर्तमान कहते हैं।

उदाहरण के लिए- 'मोहन विद्यालय जा रहा है' वाक्य में जाने का कार्य अभी हो रहा है, मोहन विद्यालयपहुँचा नहीं है। अतः यहाँ अपूर्ण वर्तमान है ।

कुछ अन्य उदाहरण देखिए वर्षा हो रही है। अनुराग लिख रहा है।

(iii) पूर्ण वर्तमानकाल (Present Perfect): इससे वर्तमानकाल में कार्य की पूर्ण सिद्धि का बोध होता है।

जैसे- वह आया है। सीता ने पुस्तक पढ़ी है।

(iv)संदिग्ध वर्तमानकाल (Present Doubtful):- जिससे क्रिया के होने में सन्देह प्रकट हो, पर उसकी वर्तमानकाल में सन्देह न हो। उसे संदिग्ध वर्तमानकाल कहते हैं। सरल शब्दों में- जिस क्रिया के वर्तमान समय में पूर्ण होने में संदेह हो, उसे संदिग्ध वर्तमानकाल कहते हैं।

जैसे- 'माँ खाना बना रही होगी। वाक्य में रही होगी' से खाना बनाने के कार्य को निश्चित रूप से नहीं कहा गया, उसमें संदेह की स्थिति बनी हुई है, अतः यहाँ संदिग्ध वर्तमान है।

अन्य उदाहरण

राम पढ़ता होगा।

हलवाई मिठाई बनाता होगा।

आज विद्यालय खुला होगा।

(v)तत्कालिक वर्तमानकाल:- क्रिया के जिस रूप से यह पता चलता है कि कार्य वर्तमानकाल में हो रही है उसे तात्कालिक वर्तमानकाल कहते हैं।

जैसे- मै पढ़ रहा हूँ। वह जा रहा है ।

(vi) सम्भाव्य वर्तमानकाल :- इससे वर्तमानकाल में काम के पूरा होने की सम्भवना रहती है। उसे सम्भाव्य वर्तमानकाल

कहते हैं।

संभाव्य का अर्थ होता है संभावित या जिसके होने की

संभावना हो।

जैसे- वह आया है।

वह लौटा हो ।

वह चलता हो ।

उसने खाया हो ।

(2) भूतकाल :- क्रिया के जिस रूप से बीते हुए समय का बोध होता है, उसे भूतकाल कहते है।

सरल शब्दों में जिससे क्रिया से कार्य की समाप्ति का बोध हो, उसे भूतकाल की क्रिया कहते हैं।

जैसे- वह खा चुका था; राम ने अपना पाठ याद किया; मैंनेपुस्तक पढ़ ली थी।

उपर्युक्त सभी वाक्य बीते हुए समय में क्रिया के होने का बोध करा रहे हैं। अतः ये भूतकाल के वाक्य है।

भूतकाल को पहचानने के लिए वाक्य के अन्त में 'था, थे, थी'

आदि आते हैं।

भूतकाल के भेद

भूतकाल के छह भेद होते है

(i) सामान्य भूतकाल (Simple Past)

(ii) आसन भूतकाल (Recent Past)

(iii) पूर्ण भूतकाल (Complete Past)

(iv) अपूर्ण भूतकाल (Incomplete Past)

(v) संदिग्ध भूतकाल (Doubtful Past)

(vi) हेतुहेतुमद् भूत (Conditional Past)

(i)सामान्य भूतकाल(Simple Past) :- जिससे भूतकाल की क्रिया के विशेष समय का ज्ञान न हो, उसे सामान्य भूतकाल कहते हैं।

दूसरे शब्दों में-क्रिया के जिस रूप से काम के सामान्य रूप से बीते समय में पूरा होने का बोध हो, उसे सामान्य भूतकाल

कहते हैं।जैसे- मोहन आया।

सीता गयी।

श्रीराम ने रावण को मारा

उपर्युक्त वाक्यों की क्रियाएँ बीते हुए समय में पूरी हो गई । अतः ये सामान्य भूतकाल की क्रियाएँ हैं।

Explanation:

Similar questions