Hindi, asked by hasini81, 11 months ago

सामान्य भूतकाल के उदाहरण​

Answers

Answered by vipuldubey706838
27

Answer:

जिससे भूतकाल की क्रिया के विशेष समय का ज्ञान न हो, उसे सामान्य भूतकाल कहते हैं।

Explanation:

जैसे- मोहन आया।

सीता गयी।

श्रीराम ने रावण को मारा

उपर्युक्त वाक्यों की क्रियाएँ बीते हुए समय में पूरी हो गई। अतः ये सामान्य भूतकाल की क्रियाएँ हैं।

Answered by shishir303
0

सामान्य भूतकाल के उदाहरण​।

सामान्य भूतकाल के कुछ उदाहरण इस प्रकार हैं...

  1. रमेश कल घर आया।
  2. राम ने रावण को मारा।
  3. 15 अगस्त को प्रधानमंत्री ने लाल किले से भाषण दिया।
  4. दिवाली का त्यौहार हर्षोल्लास से मनाया गया।
  5. हम सब लोग कल घूमने गए।

व्याख्या :

भूतकाल के पाँच उपभेद होते हैं...

1. सामान्य भूतकाल

2. आसन्न भूतकाल

3. पूर्ण भूतकाल

4. अपूर्ण भूतकाल

5. हेतुहेतुमद भूतकाल

काल के तीन भेद होते हैं...

• भूत काल

• वर्तमान काल

• भविष्य काल

#SPJ3

Learn more:

राधा ने मिठाई खाई वाक्य में काल कारक वाच्य बताओ।

https://brainly.in/question/3175954

लड़का आया था किस काल का उदाहरण है।

https://brainly.in/question/36182549

Similar questions