सामान्य भूतकाल के उदाहरण
Answers
Answered by
27
Answer:
जिससे भूतकाल की क्रिया के विशेष समय का ज्ञान न हो, उसे सामान्य भूतकाल कहते हैं।
Explanation:
जैसे- मोहन आया।
सीता गयी।
श्रीराम ने रावण को मारा
उपर्युक्त वाक्यों की क्रियाएँ बीते हुए समय में पूरी हो गई। अतः ये सामान्य भूतकाल की क्रियाएँ हैं।
Answered by
0
सामान्य भूतकाल के उदाहरण।
सामान्य भूतकाल के कुछ उदाहरण इस प्रकार हैं...
- रमेश कल घर आया।
- राम ने रावण को मारा।
- 15 अगस्त को प्रधानमंत्री ने लाल किले से भाषण दिया।
- दिवाली का त्यौहार हर्षोल्लास से मनाया गया।
- हम सब लोग कल घूमने गए।
व्याख्या :
भूतकाल के पाँच उपभेद होते हैं...
1. सामान्य भूतकाल
2. आसन्न भूतकाल
3. पूर्ण भूतकाल
4. अपूर्ण भूतकाल
5. हेतुहेतुमद भूतकाल
काल के तीन भेद होते हैं...
• भूत काल
• वर्तमान काल
• भविष्य काल
#SPJ3
Learn more:
राधा ने मिठाई खाई वाक्य में काल कारक वाच्य बताओ।
https://brainly.in/question/3175954
लड़का आया था किस काल का उदाहरण है।
https://brainly.in/question/36182549
Similar questions