Geography, asked by shah26932, 5 months ago

*सामान्य ज्ञान वस्तुनिस्ट प्रश्न संग्रह*

*All COMPETITIVE EXAMS*

*SET -3*

51.इनमें से कौन इसरो का ऐतिहासिक लांचर यान है?
(a) ए.एस.एल.वी.
(b) जी.एस.एल.वी.
(c) ध्वनि रॉकेट
(d) पी.एस.एल.वी

Ans: (d) Railway RRB GP D

52. 'यूथसैट' है एक .........

(a) यूथ वेबसाइट
(b) उपग्रह
(c) सप्ताहांत पार्टी
(d) फिल्म

Ans: (b) UPSSSC Exam

53. निम्नलिखित में से कौन सा ग्लोबल पोजिशनिंग सिस्टम के संबंध में सत्य नहीं है?
(a) यह एक अंतरिक्ष आधारित नेविगेशन प्रणाली है ।

(b) यह चक्रवात की भविष्यवाणी कर सकता है ।
(c) इसे वाहनों की आवाजाही का नक्शा तैयार करने के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है।
(d) यह कार में नेविगेशन के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है

Ans: (c) SSC CHSL Exam

54. इनमें से कौन एक नेवीगेशन (नौकायन) नौपरिवहनसैटेलाईट है?

(a) GSLV (b) PSLV (C) IRNSS (d) SLV-3

Ans: (c) HSSC Exam

55. अंतरिक्ष यात्री का नाम बताएं जिसने लगातार 340 दिन अंतरिक्ष में बिताए और पृथ्वी पर सुरक्षित लौटा था-

(a) जोसफ ए0 वाकर
(b) स्कॉट जोसफ कैली
(c) विलियम एच. दाना
(d) विलियन जे. नाइट

Ans: (b) UPPSC Prelims

56. इसरो के पहले अध्यक्ष कौन थे?

(a) कस्तूरीरंगन
(b) विक्रम साराभाई
(c) होमी के. भाभा
(d) सी.वी. रमन

Ans: (b) BPSC Prelims

57. जीएसएलवी (GSLV) का पूरा नाम क्या है?

(a) जिओसिंक्रोनस सैटेलाइट लॉन्च व्हीकल
(b) जिओग्राफिकल सैटेलाइट लॉन्च व्हीकल
(c) जिओसिक्रोनस सैटेलाइट लोकेटिंग व्हीकल
(d) ग्लोबल सैटेलाइट लोकेटिंग व्हीकल

Ans: (a) MPPSC Prelims

58. अमेरिका में नेशनल एयरोनॉटिक्स एंड स्पेस एक्ट कब पारित हुआ था?

(a) 1958
(b) 1957
(c) 1945
(d) 1969

Ans: (a) SSC CGL Teir-1

59. निम्नलिखित उपग्रह श्रृंखला में से किससे भारतीय प्रक्षेपण यान का उपयोग करके पहले भारतीय उपग्रह का शुभारंभ किया था?

(a) इनसेट
(b) आर्यभट्ट
(c) भास्कर
(d) रोहिणी

Ans: (d) Railway RRB GP D

60. इसरो द्वारा निर्मित पहला मानवरहित उपग्रह कौन सा था?

(a) भास्कर-I
(b) आर्यभट्ट
(c) रोहिणी
(d) मेघा

Ans: (b) UPSSSC Exam

61. दुनिया का पहला कृत्रिम उपग्रह था ।

(a) Apollo 11
(b) Sputnik 1
(c) Sputnik 0
(d) GSAT

Ans: (b) SSC CGL Teir-1

62........... भारत का पहला उपग्रह था, जो भारतीय निर्मित प्रक्षेपण वाहन से प्रक्षेपित किया गया था।

(a) आर्यभट्ट
(b) रोहिणी
(c)भास्कर-I
(d) INSAT-1A

Ans: (b) SSC CHSL Exam

63. वह उपग्रह जो अंतरिक्ष में जीवन वहन करता है उसे क्या कहा जाता है?

(a) जैव उपग्रह
(b) लघु उपग्रह
(c) जासूसी उपग्रह
( d) सीमा उपग्रह

Ans: (a) Railway RRB NTPC

64. भारत में PSLV का पहली बार कब इस्तेमाल किया गया था?

(a) 1980
(b) 1987
(c) 1994
(d) 2000

Ans: (c) WBPSC Prelims

65. अंतरिक्ष से सौर ऊर्जा कण किस रोबॉटिक अंतरिक्षयान से लाया गया था?

(a) जेनसिस
(b) वाइकिंग
(c) सिग्नस
(d) गियोट्टो

Ans: (a) SSC CHSL Exam

66. स्पुतनिक 1 निम्नलिखित देशों में से किसके द्वारा प्रक्षेपित किया गया था?

(a) अमेरिका
(b) यूके
(c) सोवियत संघ
(d) फ्रांस

Ans: (c) AFCAT Exam

67. भारत का पहला सुरक्षा सैटेलाइट कौनसा है?

(a) INSAT 2 B
(b) GSAT-7
(c) GSAT-6
(d) IRS-1A

Ans: (b) Railway GP D Exam

68. अंतरिक्ष की सैर करने वाली सर्वप्रथम चीनी महिला कौन थी?

(a) वांग यापिंग
(b) यी सो-यिओन
(c) लियू यांग
(d) येलेना सेरोवा

Ans: (c) SSC MTS Exam

69.ऐतिहासिक मंगल ऑर्बिटर अंतरिक्ष
कार्यक्रम के पीछे उल्लेखनीय व्यक्तित्व था ।

(a) किरण कुमार
(b) जी माधवन नायर
(c) के राधाकृष्णन
(d) के कस्तूरीरंगन

Ans: (c) Railway RRB GP D

70. . दुनिया की प्रथम महिला अंतरिक्ष यात्री थी ।

(a) स्वेतलाना सवित्स्काय
(b) वेलेंटिना तेरेश्कोवा
(c) सैली राइड
(d) जूडिथ रेस्निक

Ans: (b) SSC CGL Teir-1

71. अंतरिक्ष में जाने वाले सर्वप्रथम कुत्ते का नाम क्या है?

(a) जूल्स
(b) लाइका
(c) रोजर
(d) स्पुतनिक

Ans:(b) SSC MTS Exam

72. अक्टूबर 2016 में भारत द्वारा प्रक्षेपित जीसैट-18 मूलत: एक उपग्रह है-

(a) मौसम विज्ञान-सम्बन्धी
(b) रिमोट सेंसिंग
(c) संचार
(d) पृथ्वी पर्यवेक्षण

Ans: (c) SSC CHSL Exam

73. सूर्य के अध्ययन के लिए इसरो (ISRO) द्वारा 2019 20 में प्रक्षेपित किए जाने वाले अंतरिक्ष यान का नाम क्या है?

(a) सूर्य
(b) आदित्य
(c) रवि
(d) भास्कर

Ans: (b) SSC JE Exam

74. पी एस एल वी (PSLV) से क्या अभिप्राय है?

(a) पोलर सनलाइट लांच वेहिकल
(b) पोलर स्पेस लांच वेहिकल
(c) पोलर सैटेलाइट लांच वेहिकल
(d) पब्लिक सैटेलाइट लांच वेहिकल

Ans:(c) SSC CPO Tier-1

75.GSAT-16 है-

(a) Weather satellite
(b) Remote satellite
(c) Reconnaissance satellite
(d) Communication satellite

Answers

Answered by sachinshelke555
0

Answer:

51 -d

52-b

53-a

54-c

55-

Similar questions