Hindi, asked by santoshsurve, 1 year ago

'सामान्य जनता द्वरा आरोपी को मारना - पीटना कितना उचित' विषय पर अपने विचार व्यक्त कीजिए

Answers

Answered by mchatterjee
274
सामान्य जनता द्वारा यदि आज के युग में कोई मारा या पीटा जाता है तो मेरे ख्याल से कोई ग़लत बात नहीं है क्योंकि अपराध तो हर रोज हो रहे मगर उस हिसाब से अपराधी को सजा नहीं मिलती और जब तक सजा मिलती है। तब समय बहुत बदल जाता है। कभी कभी अपराध करने वाला छूट भी जाता है। इससे पीड़ित व्यक्ति को इंसाफ नहीं मिल पाता है।

पुलिस भी हमेशा अपना कार्य ठीक से नहीं करती है। ऐसे में जनता रूष्ट होकर पीटाई कर देती है। जो सही भी है।
Similar questions