Hindi, asked by dolly200733, 10 months ago

सामान्य नागरिक की कठिनाइयों का उल्लेख करते हुए समाचार-पत्र के संपादक को पत्र लिखिए।
plz ans it fast guys​

Answers

Answered by shishir303
10

सामान्य नागरिक की कठिनाइयों का उल्लेख करते हुए संपादक को पत्र

सेवा में,

संपादक महोदय,

नया भारत टाइम्स,

नई दिल्ली

माननीय संपादक महोदय,

              हम एक लोकतांत्रिक देश में रह रहे हैं, जहां पर देश की जनता ही असली शासक है। परंतु देखने में आ रहा है कि राजनीतिक दलों के प्रपंच और पाखंड में लोकतांत्रिक मूल्यों का सही रूप से पालन नहीं हो रहा है।

जहाँ पर देश के नागरिक की समस्याएं प्राथमिकता होनी चाहिए वहाँ पर राजनीतिक दल झूठे चुनावी मुद्दों को रखकर अपने स्वार्थ सिद्धि में लगे रहते हैं और आम नागरिक की समस्याओं को महत्व नहीं देते। हमारे देश में ऐसी अनेक समस्याएं हैं, जिनसे आम नागरिक को दो-चार होना पड़ता है। जीवन की मूलभूत आवश्यकताएं जैसे बिजली-पानी, आवास भोजन, सड़क-शुद्ध हवा, शिक्षा-रोजगार जैसे अनेक मुद्दे हैं जो आम नागरिक से जुड़े हुए हैं, लेकिन राजनीतिक पार्टियां अपने अलग-अलग चुनावी मुद्दे बना लेती हैं और झूठे आश्वासन देकर आम नागरिक को बरगलाते रहते हैं।

आम नागरिक की मूलभूत समस्याओं से ऐसा लगता है, कि किसी को कोई वास्ता नहीं है। हमारे देश में ऐसे अनेक क्षेत्र हैं जहां पर आम नागरिक जीवन की आवश्यक सुविधाओं से भी वंचित है, बहुत सी जगह ऐसी है जहां पर शुद्ध पीने का पानी नसीब नहीं है। बहुत सी आबादी ऐसी है जो जिसे ढंग से एक समय का खाना भी नसीब नहीं होता। बेरोजगारों की संख्या निरंतर बढ़ती जा रही है। प्रदूषण बढ़ता जा रहा है और साँस लेने के लिये शुद्ध हवा तक नसीब नहीं होती। बीमारियां बढ़ती जा रही हैं, सरकारी अस्पतालों में सुविधाओं का अभाव है। सरकारी स्कूलों में शिक्षा की हालत बदतर है, निजी स्कूल में महंगे है, जिन माँ-बाप के पास अधिक पैसे नहीं है, वह अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा नहीं दिला सकते। इसके अतिरिक्त अनेक समस्याएं हैं, जो आम नागरिक के जीवन से जुड़ी हुई हैं, लेकिन हमारे देश में नेताओं द्वारा इस पर ध्यान नहीं दिया जाता।

हमें इस बात पर गौर करने की आवश्यकता है, ऐसे लोगों को चुनकर भेजे जो सामान्य नागरिक से जुड़ी समस्याओं को समझें। सामान्य नागरिक की भलाई का काम करें, तभी लोकतंत्र का सही अर्थ साकार होगा।

धन्यवाद,

एक जागरूक पाठक..

अखिल वार्ष्णेय

पटपड़गंज, दिल्ली

कुछ अन्य विषयों पर संपादक को पत्र के लिये नीचे दिये लिंक्स पर जायें...

https://brainly.in/question/10260947

कालोनी के पार्क की दुर्वस्था पर संपादक को पत्र

https://brainly.in/question/10789819

सड़कों के किनारे अतिक्रमण कर समान बेचने वालों से होने वाली असुविधा का उल्लेख करते हुए संपादक को पत्र

Answered by PravinRatta
14

सामान्य नागरिक की समस्या को बताते हुए समाचार पत्र के संपादक को पत्र ऐसे लिखें

संपादक,

दैनिक भास्कर,

पटना

24 फरवरी, 2020

विषय: सामान्य नागरिक की समस्या से अवगत कराने हेतु

महोदय,

मैं आपसे बहुत ही विनम्रता तथा आदर के साथ कहना चाहता हूं कि मैं इस देश का नागरिक हूं तथा एक जिम्मेदार नागरिक होने के नाते यह मेरा फर्ज बनता है कि मैं आपके माध्यम से देश की सत्ता का ध्यान आम लोगों की समस्या कि और आकर्षित कर सकूं।

आज आजादी के इतने वर्ष बीत जाने के बाद भी इस देश के नागरिकों को जो मूल भूत सुविधाएं मिलनी चाहिए थी इससे एक बड़ा तबका महरूम है। आज भी देश में काफी लोग अशिक्षित है, उनका रहना सहन ठीक नहीं है। देश में कई लोगों के पास घर नहीं है। जो शहर में रहते हैं इनके पास रोजी रोटी कमाने की समस्या है। लोगों स्वास्थ्य कि समस्या से परेशान हैं।

अतः आपसे निवेदन है कि आप अपने लोकप्रिय समाचार पत्र के माध्यम से सरकार तथा अन्य समाज सेवियों का ध्यान इसके तरफ आकर्षित करें।

आपका विश्वासी,

रोहन कपूर,

पटना

Similar questions