Hindi, asked by palak5354, 1 year ago

सीमा पर वीर सैनिक दिन रात पहरा देते रहते हैं । उन्हे धन्यवाद देते हुए उनके बारे में कुछ वाक्य लिखिए।​


Anonymous: hy

Answers

Answered by Anonymous
85

हमारे देश में जब भी दुश्मनों ने वार किया है तब तब सीमा में तैनात हमारे वीर सेना के जांबाजों ने वीर सिपाहियों ने अपनी जान की परवाह किए बगैर हम देशवासियों की जान बचाई है।

आज अगर हम देश के लोग रात में चैन की नींद सोते हैं तो सिर्फ अपने सैनिकों की वजह से जो हमारे लिए अपनी नींद और देश की रक्षा के लिए अपना खून बहाते हैं।

अपने घर परिवार से दूर रहकर पूरे देश के परिवारों की रक्षा करते हैं। हर साल न जाने कितने जवान शहीद हो जाते हैं दुश्मनों की गोली जंग में खाकर।

आंखों में आंसू भर आते हैं जब कोई मां अपने बेटे को खोती है। एक पत्नी अपने पति को हमेशा के लिए खोती है। एक बच्चा अपने पिता को हमेशा के लिए को देता है। वह ताउम्र बस वीर सैनिक के पत्नी,बच्चे और मां के रूप में जीते हैं।

ऐसे हैं वीर जवान जिन पर पूरा देश फक्र करता है।

please mark on brilliant answer


palak5354: No sorry
Anonymous: okk
Anonymous: u have a any bf
palak5354: No
palak5354: I am not that kind of girl
Anonymous: ooo
Anonymous: please come to @instra
palak5354: no means no
Anonymous: okkk
palak5354: will you answer my maths question please
Answered by vijayksynergy
3

सिमा पर उन लोगो को सलाम जो रात भर जागते है पुरे देश को चेन की नींद सुलाने के लिए!

सैनिको का हमारे लिए योगदान:

  • सैनिक अपने परिवार से दूर रहते है।
  • कभी कभी वह अपने परिवार से मिले बिना ही शहीद हो जाता है।
  • उन सैनिक को शत शत अभिनंदन और वंदन।

सैनिक के लिए वाक्य:

  • सैनिक भगवान से कम नहीं समज़ना चाहिए।
  • उन्हें प्रतिष्ठा मिलनी चाहिए। उन माता को धन्यवाद देना चाहिए।

#SPJ2

Similar questions