Chemistry, asked by nupur9848, 11 months ago

सिमेटिडीन तथा रेनिटिडीन सोडियम हाइड्रोजनकार्बोनेट अथवा मैग्नीशियम या ऐलुमिनियम हाइड्रॉक्साइड की तुलना में श्रेष्ठ प्रति अम्ल क्यों हैं?

Answers

Answered by deepthi5550
1

Answer:

do you want answer in Hindi or English???

Answered by Anonymous
0

प्रति अम्लों NaHCO3, Mg(OH)2 अथवा Al(OH)3 पेट में उत्पन्न अमल की अधिक मात्रा को उदासीन कर देते हैं। किंतु इनकी अधिकता आमाशय को शारीय बना देती है तथा अधिक हाइड्रोक्लोरिक अम्ल के स्त्राव को प्रेरित करती है, जो अमाशय में अल्सर (घाव) को उत्पन्न कर सकता है।

सीमेटेडीन तथा रेनिटिडिन अमाशय के दीवार में उपस्थित ग्राही के साथ हिस्टामिन के अंत: क्रिया को रोकते हैं। इसके फलस्वरूप अम्ल की कम मात्रा का स्राव होता है।

अतः सिमेटिदीन तथा रेनिटिडिन, सोडियम हाइड्रोजन कार्बोनेट अथवा मैग्निशियम या एल्युमिनियम हाइड्रोक्साइड की तुलना में श्रेष्ठ प्रति अम्ल माने जाते हैं।

Similar questions
Math, 1 year ago