‘स्मृति एक रचनात्मक प्रक्रिया है' से क्या तात्पर्य है?
Answers
please send in English. follow me then I follow you
स्मृति एक रचनात्मक प्रक्रिया है' से तात्पर्य है:
स्मृति के स्वरूप को लेकर मनोवैज्ञानिकों में मतभेद है| कुछ मनोवैज्ञानिक का मानना है, की स्मृति एक मानसिक प्रक्रिया है| जब की कुछ का मानना है की स्मृति एक रचनात्मक प्रक्रिया है |
इसका अर्थ है की मानव पहले से ही सीखे हुए अनुभवों को अपनी वर्तमान चेतना में लाता है और उस में अपनी इच्छाओं , रुचियों और अभिप्रेरणा के अनुरूप कुछ बदलाव कर देता है अत: हम कह सकते है की वह अपनी रुचियों और इच्छाओं के अनुसार स्मृति को एक रचनात्मक स्वरूप प्रदान करता है|
मनोविज्ञान से संबंधित प्रश्न के लिंक
https://brainly.in/question/15661283
स्मृति-सहायक संकेत क्या हैं? अपनी स्मृति सुधार के लिए एक योजना के बारे में सुझाव दीजिए?
https://brainly.in/question/15661076
संवेदी, अल्पकालिक तथा दीर्घकालिक स्मृति तंत्र से सूचना का प्रक्रमण किस प्रकार होता है?