Psychology, asked by Genius5220, 10 months ago

सर्जनात्मक चिंतन में विभिन्न प्रकार के अवरोध क्या हैं?

Answers

Answered by Devrajshirsath
0

Answer:

please send in English follow me then I follow you

Answered by bhatiamona
0

सर्जनात्मक चिंतन में विभिन्न प्रकार के अवरोध है जिस का वर्णन इस प्रकार है:

विद्यालय का कठोर वातावरण :  विद्यालय का कठोर वातावरण सर्जनात्मक चिंतनमें से एक मुख्य अवरोध है| विद्यालय के कठोर वातावरण में सर्जनात्मक शक्ती का विकास नहीं हो पाता है | यदि विद्यालय में हर बात के लिए मार पड़ती रहे तो बच्चे के मन में डर बैठ जाता है|

उपयुक्त सुविधाओं की कमी: सर्जनात्मक चिंतन को बढ़ाने के लिए सुविधाओं की आवश्यकता होती है ,वह विद्यार्थियों तक नहीं पहुंच पाती है| यदि बच्चों को किसी भी चीज़ की कमी तो बच्चा सोचता रहता है|

अभिभावकों की बच्चों के साथ ताल मेल में कमी:अभिभावकों और बच्चों में तालमेल की कमी भी सर्जनात्मक चिंतन में एक  अवरोध का काम करता है|

बाहरी वातावरण से तालमेल: बच्चों का घर  से बाहर के वातावरण के साथ  तालमेल न होने के कारण भी सर्जनात्मक चिंतन में रुकावट पैदा होती है|

मनोविज्ञान से संबंधित प्रश्न के लिंक:

https://brainly.in/question/15661305

सर्जनात्मक चिंतन को कैसे बढ़ाया जा सकता है?

Similar questions