Hindi, asked by khananeeq24p719fk, 7 months ago

'स्मृति' पाठ पढ़ने के बाद किन-किन बाल सुलभ शरारतों के विषय में पता चलता

Answers

Answered by ashishpandat917
88

इस पाठ को पढ़ने के बाद निम्नलिखित बाल-सुलभ शरारतों के विषय में पता चलता है –

• बच्चे झरबेरी के बेर तोड़कर खाने का आनंद लेते हैं।

• स्कूल जाते समय रास्ते में शरारतें करते हैं।

• कठिन एंव जोखिम पूर्ण कार्य करते हैं।

• जानवरों एंव जीव-जन्तुओं को तंग करते हैं।

• कुएँ में ढेला फेंककर खुश होते हैं।

• माली से छिपकर फल तोड़ना पसंद करते हैं।

• गलत काम करने के बाद सज़ा मिलने से डरते हैं।

Answered by pritigoyal95
1

Answer:

1. मौसम अच्छा होते ही खेतों में जाकर फल तोड़कर खाना।

2. स्कूल जाते समय रास्ते में शरारतें करना।

3. रास्ते में आए कुएँ, तालाब, पानी से भरे स्थानों पर पत्थर फेंकना, पानी में उछलना।

4. जानवरों को तंग करते हुए चलना।

5. अपने आपको सबसे बहादुर समझना आदि अनेकों बाल सुलभ शरारतों का पता चलता है।

Similar questions