Hindi, asked by devendrashah, 1 year ago

सुमित्रानंदन पंत जी कल्पना के सुकुमार कवि है- स्पष्ट कीजिए। (2marks)

Answers

Answered by bhatiamona
11

सुमित्रानंदन पंत को प्रकृति का सुकुमार कवि इसलिए माना जाता है, क्योंकि उनकी काव्य रचनाओं में प्रकृति के तत्वों की सुंदरता की अद्भुत व्यंजना मिलती है।

पंत अपने बचपन से ही प्रकृति के अत्यन्त निकट रहे थे और वह बचपन से ही प्रकृति पर आधारित कविताओं की रचना करते थे। उन्होंने अपनी कविताओं के माध्यम से प्रकृति के प्रति प्रेम को निरंतर प्रकट किया है। उनकी कविताओं में प्रकृति के तत्वों की अभिव्यक्ति बेहद सुंदर तरीके से की गई है। उनकी अधिकतर कविताओं में प्रकृति का ही वर्णन मिलता है। जितनी अधिक प्रकृति से निकटता वाली कविताओं की रचना उन्होंने की थी, उतनी और किसी कवि ने नहीं की है। इसी कारण सुमित्रानंदन पंत को प्रकृति का सुकुमार कवि माना जाता है।

Similar questions