Social Sciences, asked by kambojsinghabhi1329, 1 year ago

सीमांत सड़कों के महत्त्व बताइए?

Answers

Answered by shishir303
38

सीमांत सड़कें देश के सीमावर्ती इलाकों में परिवहन का सबसे महत्वपूर्ण साधन हैं।

सीमांत सड़कों से सीमावर्ती इलाकों में विकास को बढ़ावा मिलता है। इसके अतिरिक्त सीमांत सड़कों से किसी बाहरी आक्रमण की स्थिति में देश के प्रतिरक्षा तंत्र को काफी सहायता मिलती है। कुछ इलाके अत्यन्त दुर्गम होते हैं, जहाँ पर किसी आपात स्थिति में सीमांत सड़कें सैन्य सहायता और सैन्य सामग्री पहुँचाने के लिये बड़ी उपयोगी सिद्ध होती हैं। अतः सीमांत सड़कें देश की सुरक्षा की दृष्टि से अत्यन्त महत्वपूर्ण हैं।

Answered by rajapaswan6292
7

Explanation:

सीमांत सड़कों का संबंध है

Similar questions