Social Sciences, asked by Adishji9649, 1 year ago

सबसे तीव्रतम परिवहन कौन-सा है?

Answers

Answered by viratyadavsavio
3

वायु मार्ग परिवहन,।, ..............

Answered by shishir303
4

सबसे तीव्रतम परिवहन वायु परिवहन है।

Explanation:

परिवहन के अनेक साधन होते हैं जैसे कि स्थल परिवहन, जल परिवहन, वायु परिवहन आदि। स्थल पर बारे में रेल मार्ग सड़क मार्ग आदि आते हैं। जल परिवहन में नाव व जहाज द्वारा परिवहन किया जाता है। वायु परिवहन में हवाई जहाज और हेलीकॉप्टर द्वारा परिवहन किया जाता है।

वायु परिवहन सबसे तीव्रतम परिवहन है, क्योंकि यह सबसे कम समय में एक स्थान से दूसरे स्थान पर पहुंचा देता है। वायु परिवहन तीव्र और सबसे नवीनतम परिवहन भी है। प्राचीन काल में वायु परिवहन प्रचलित नहीं था। हवाई जहाज के आविष्कार के पश्चात ही वायु परिवहन संभव हो पाया, जबकि अन्य परिवहन के प्रकार जैसे कि जल परिवहन एवं स्थल परिवहन से ही बहुत पुराने समय से प्रचलित रहे हैं।

Similar questions