Hindi, asked by tanushkaarora000095, 2 months ago

सोने की चेन चोरी होने पर पुलिस अधिकारी को शिकायत पत्र​

Answers

Answered by aditiv710
1

Answer:

सेवा में,

श्रीमान् पुलिस इंसपेक्टर महोदय,

पुलिस स्टेशन, तिलक नगर,

नई दिल्ली।

विषय : सोने की चेन चोरी होने की रिपोर्ट।

मान्यवर,

निवेदन है कि आज 12 बजे दोपहर में अपनी मां के साथ डाक्टर की क्लिनिक पर गया। वहाँ मरीजों की बहुत भीड़ थी। 25 मिनट वाद दवाई लेकर जैसे ही बाहर आया कि मेरी मां ने महसूस किया कि उनके गले में चैन नहीं थी मैंने इधर-उधर सब जगह ढूंढा पर मुझे अपनी मां की चेन कहीं नहीं मिली

अतः आपसे अनुरोध है कि मेरी मां की चेन का पता लगाने में अपना सहयोग प्रदान करें

धन्यवाद सहितः।

विनीत,

क. छ. ग.

गली नं, 3 तिलक नगरे,

दिल्ली।

दिनांक : 10 मई, 2020

Similar questions