Hindi, asked by palak789391, 10 months ago

सोना का महत्व कब बढ़ता है ?
chapter 1 hindi प्रभुजी तुम चंदन हम पानी ​

Answers

Answered by shishir303
5

सोना का महत्व कब बढ़ता है ?

✎... सोने का महत्व बढ़ जाता है जब उसमें सुहागा मिल जाता है। सुहागा के मिलने से सोने में चमक आ जाती है और निखार आ जाता है। सोने का महत्व बढ़ जाता है, बिल्कुल उसी तरह जिस तरह रैदास कहते हैं कि...

प्रभु जी तुम चंदन हम पानी, जाकी अंग-अंग बास समानी।

प्रभु जी तुम वन घन हम मोरा, जैसे चितवन चंद चकोरा।

प्रभु जी तुम माली हम बागा, जैसे सोनहि मिलत सुहागा।

प्रभु जी तुम स्वामी, हम दासा ऐसी भगत करे रैदास।

अर्थात प्रभु चंदन है तो हम पानी हैं, जैसे चंदन पानी में मिल जाता है और पानी में चंदन की सुगंध व्याप्त हो जाती है वैसे ही प्रभु के साथ एकाकार होने पर प्रभु की सौगंध अपने कण-कण में व्याप्त हो जाती है। बिल्कुल उसी तरह जैसे सोने में सुहागा मिल जाता है, और सोना निखर जाता है, उसका मूल्य भी बढ़ जाता है, उसी तरह प्रभु भी हम मनुष्यो रूपी बाग के माली हैं, और हम सबकी रक्षा की जिम्मदारी प्रभु की है, और वो करते भी हैं।  

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Answered by hardeepsinhgohil184
0

Answer:

जब सुहागा मिलता है This is right Answer keep it up

Similar questions