Hindi, asked by alpahmakwana2015, 2 days ago

सोनू ने डॉक्टर को अपने सिर फटने का क्या कारण बताया ?​

Answers

Answered by crankybirds31
2

Answer:

इस कीड़े के इलाज के तौर पर वे दवाएं दी जाती हैं, जिससे ये मर जाए. या फिर सर्जरी भी की जा सकती है. कीड़े से बचने के लिए डॉक्टर्स का कहना है कि जिन चीज़ों में ये कीड़ा पाया जाता है, वे अधपकी खाने से टेपवर्म पेट में पहुंचते हैं.

Answered by BrainlySrijanll
3

विशेषज्ञ चेतावनी देते हैं कि सिर पर लगी मामूली सी चोट के भी गंभीर परिणाम हो सकते हैं. सिर को लगने वाला कोई भी धक्का ख़तरनाक हो सकता है लेकिन शुक्र इस बात का है कि ज़्यादातर धक्के ऐसे नहीं होते.

दिमाग़ बहुत नाज़ुक अंग है जो बहुत असुरक्षित होता है.

हालांकि ये खोपड़ी के अंदर होता है, तेज़ी से आगे, पीछे या घूमने से दिमाग़ को नुकसान पहुंच सकता है. इस तरह के बहुत मामूली ज़ख़्म से भी ऐसी चोट हो सकती है जो बहुत बड़ी हो सकती है.

Similar questions