Hindi, asked by moodsuresh5, 6 months ago

सैना निरन्तर उनका पीछा कर रही थी. पर कुँवरसिंह का बर नहीं है।
उन्होंने अफवाह फैला दी कि वे अपनी सेना को बलियो पास हथिों पर
लेकर बलिया के निकट मांगा तट पर पहुंचा और कुंवर सिंह की प्रतीक करने
लगा। कुंवर सिंह ने बलिया से सात मोल दूर शिवराजपुर क स्थान पर
अपनी सेना को गंगा पार करा दिया। जब डगलस को इस घटना की सूचना
मिली तो वह भागते हुए शिवराजपुर पहुँचा, पर कुँवरटिंह की तो पूरी न
गंगा पार कर चुकी थी। एक अंतिम नाव रह गई थी और कुंवरसिंह उस पर
सवार थे। अंग्रेज सेनापति डगलस को अच्छा मौका मिल गया। उसने गोलियों
बरसानी आरंभ कर दी। कुंवर सिंह के बाएँ हाथ की कलाई को भवती हुई
गोली निकल गई।
2.
प्रश्न:-
अंग्रेजी सेना किसका पीछा कर रही थी?
अफवाह फैलाने की बात क्यों की गयो?
3. सेना को गंगा पार कैसे करवाया गया?
डगलस ने कैसे मौके का फायदा उठाया?
5. प्रस्तुत गद्यांश किस पाठ से लिया गया है?​

Answers

Answered by vinitaghogale15
0

Answer:

dvrbrbdbrbrbfbrbrddfbdaqdfeehhtkdhshrj oulzl

Answered by Anonymous
0

Answer:

............................

Similar questions