सीना तानकर चलना मुहावरे का वाक्य में प्रयोग करो
Answers
सीना तान पर चलने मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग इस प्रकार होगा।
मुहावरा : सीना तान कर चलना।
अर्थ : निर्भय होना, बिना डरे चलना, बिना डर के कोई कार्य करना।
वाक्य प्रयोग-1 : देश की रक्षा में लगे सैनिक सीना तान कर चलते हैं और दुश्मन का मुकाबला करते हैं।
वाक्य प्रयोग-2 : जब से राजू के परीक्षा में 90% अंक आए हैं, वह मोहल्ले में सीना तान कर चलता है।
व्याख्या :
वह पदबंध जो किसी सामान्य अर्थ का बोध ना करा कर एक विशिष्ट और विलक्षण अर्थ का बोध करायें, उन्हें ‘मुहावरा’ कहते हैं।
मुहावरे ऐसे वाक्यांश होते हैं जो अपने आप में एक विशिष्ट अर्थ प्रदर्शित करते हैं। मुहावरे अतीत में घटना घटी किसी घटना या कालक्रम से भी उत्पन्न होते हैं। मुहावरों के प्रयोग से भाषा शैली सरस, रोचक और प्रभावपूर्ण बन जाती है और उसका असर भी बेहद प्रभावशाली होता है। मुहावरों का प्रयोग कर अपनी बात को प्रभावशाली ढंग से कहा जा सकता है ।"
Answer:
सीना तानकर चलना
Explanation:
सीना तान कर चलना मुहावरे का वाक्य में प्रयोग करके लिखो