Biology, asked by vicky7866, 1 year ago

संप्रभुता के लक्षण पर चर्चा कीजिए 12 marks​

Answers

Answered by babusinghrathore7
14

"सम्प्रभुता" या "प्रभुसत्ता"अंग्रेजी के सावरेन्टी शब्द का समानार्थक है जो लैटिन के "सुप्रेनस" शब्द से निकला है जिसका अर्थ सर्वोच्च शक्ति होता है। यह राज्य को बनाने वाले चार तत्वों में सबसे महत्वपूर्ण तत्व है।

सम्प्रभुता के दो पहलू - प्रभुसत्ता दो प्रकार की होती है। आन्तरिक और बाहरी।  

         आन्तरिक प्रभुसत्ता :- राज्य के अन्दर रहने वाले सभी व्यक्ति तथा संस्थाएं राज्य के पूर्ण अधीन होती है। यदि वे राज्य की आज्ञा का पालन न करें तो राज्य को उसे दण्ड देने का पूर्ण अधिकार होता है।

           बाहरी प्रभुसता :- राज्य किसी बाहरी देश या संस्था के अधीन नहीं है। प्रत्येक राज्य को व्यापारिक संधियां और सैनिक समझौते करने का पूर्ण अधिकार होता है। अतः बाहरी प्रभुसत्ता का अर्थ है कि वह राज्य पूर्ण रुप से बाहरी दबाव से स्वतन्त्र हो इससे तात्पर्य राष्ट्रीय स्वतन्त्रता से है।  

प्रभुसत्ता के प्रमुख लक्षण निम्नलिखित है।

पूर्णता :- राज्य पूर्ण और असीम शक्ति है। यह किसी अन्य शक्ति पर आश्रित नहीं है।

सार्वभौमिकता  :- प्रभुसत्ता राज्य के भीतर सभी व्यक्तियों संस्थाओं और अन्य पर सर्वोच्च होती है। राज्य किसी भी विषय को अपने अधिकार क्षैत्र से बाहर रख सकता है। किन्तु कोई संगठन ये मांग नहीं कर सकता  

अदेयता  :- प्रभुसत्ता अखण्ड और असीम होती है यह किसी और को सौपी नहीं जा सकती।

स्थायित्व  :- जैसे राज्य स्थायी है वैसे ही प्रभुसत्ता भी स्थायी है

अविभाज्यता  :- प्रभुसत्ता पूर्ण और सर्वव्यापक होती है। इसलिये इसके टुकड़े नहीं किये जा सकते

अनन्यता  :- राज्य में दो प्रभुसत्ताधारी नहीं हो सकते यह एक ही हो सकता है।

Answered by Sidyandex
2

The ideas of power have been talked about since the beginning, are still effectively debated.

Its definition, idea, and application has changed all through, particularly amid the Age of Enlightenment.

The term could likewise be comprehended in four diverse ways:

Domestic sovereignty

– genuine command over a state practiced by an expert composed inside this state, Interdependence sovereignty

– genuine control of development over state's outskirts, accepting the existance of borders, International legal sovereignty

– formal acknowledgment by other sovereign states, Westphalia sovereignty

– the absence of other authority over state other than the local specialist.

Similar questions