Social Sciences, asked by supriyasingh9664, 1 year ago

वार्तालाप कैसे करें – how to make conversation – Hindi

Answers

Answered by abhi20198
1
bhai ye question hi samaj mai nhi aa rha
google pr check karlo
Answered by Anishkumarsee01
0

Answer:

Explanation:

हर इन्सान के अंदर एक टीचर छुपा होता है इस लिए किसी से काम है तो बोलने से अधिक सुनें।

बात करते समय नज़र स्थिर और सामने वाले की और रखें जिस से बातचीत हो रही है और अपने हाथ कम हिलाएँ या ना ही हिलाएँ तो बेस्ट है।

हो सकता है सामने वाला इन्सान अन्य बातों में भटकाये पर उसकी बात खत्म होते ही उसे उस और मोड दें जिस कार्य के लिए आप उसके पास गए हैं।

महेमान-नवाज़ी की खातिर चाय पानी कोई पूछे तो मुह ना बिगाड़ें। और अगर ना कहा है तो फिर ना ना करते करते नाश्ता चाय लेना यह एक कमज़ोर personality का सूचक है। ना कहा है तो उसी पर टीके रहें और ले सकते हैं कुछ फूड तो थोड़ा निकाल कर कुछ ग्रहण कर के उनका सम्मान कर लें।

जाते समय हो सके तो हाथ मिला लें और सामने वाले को खुद के स्थान पर कभी आने का निमंत्रण ज़रूर दें।

Similar questions