Hindi, asked by janghelakeerti, 7 months ago

संप्रभुता क्या है इसकी विशेषताओं का वर्णन कीजिए​

Answers

Answered by sanjanakumar882
3

Explanation:

संप्रभुता का अर्थ होता एक देश के ऊपर शासन करने का पूरा अधिकार उसी देश की सरकार के पास होना और सरकार चुनने से लेकर देश को चलाने के सारे निर्णय लेने का पूरा अधिकार उसी देश की सरकार के पास होना और इस में किसी भी बाहरी तत्व का कोई हस्तक्षेप न होने देना ।

गार्नर के अनुसार:- सम्प्रभुता राज्य की ऐसी विशेषता हे जिअके कारण वह अपनी इच्छा के अलावा अन्य किसी से भी सिमित नहीं होती हे। ... प्राचीन भारतीय चिंतन में धर्म एवं दंड को राज्य की संप्रभुता शक्ति का आधार माना गया है पूर्णता, सार्वभौमिकता, और अहस्तांतरणनियता स्थायित्व, अविभाज्यता तथा अनन्यता, संप्रभुता के प्रमुख लक्षण हैं।

Similar questions