Hindi, asked by nilambari12, 4 months ago

सांप्रदायिकता से आप क्या समझते हैं​

Answers

Answered by abhinavmani00101
1

Answer:

सांप्रदायिकता शब्द का अर्थ है - धार्मिक समुदाय में भिन्नता । अर्थात किसी धर्म विशेष को महत्व देकर शेष समुदाय के हृदय में उस धर्म विशेष के प्रति नकरात्मक विचार उत्पन्न करना । परिणाम ये होता है कि धार्मिक समुदायों में तनाव , झगड़े और नकरात्मक प्रतिस्पर्धा का जन्म हो जाता है ।

Explanation:

सांप्रदायिकता की अवधारणा:

सांप्रदायिकता से तात्पर्य उस संकीर्ण मनोवृत्ति से है, जो धर्म और संप्रदाय के नाम पर पूरे समाज तथा राष्ट्र के व्यापक हितों के विरुद्ध व्यक्ति को केवल अपने व्यक्तिगत धर्म के हितों को प्रोत्साहित करने तथा उन्हें संरक्षण देने की भावना को महत्त्व देती है।

hOpe it's help you

and please Mark me in Brainlist

Similar questions