Biology, asked by explorerhills6361, 1 year ago

संपुटिका क्या है ? इसके कार्य समझाइये।

Answers

Answered by Anonymous
1

Answer:

your answer is here !

Explanation:

प्रत्येक जीवाणु एक कोशिका भित्ति से ढका रहता है। यह कोशिका भित्ति कीटों में पाये जाने वाले बाह्य कंकाल के समान होती है। अधिकांश जीवाणुओं में कोशिका भित्ति के बाहर जैली के समान एक अतिरिक्त परत होती है इसे स्लाइम स्तर कहते हैं। कुछ जीवाणुओं में यह परत काफी मोटी होती है तब इसे कैप्सूल कहते हैं। इस स्लाइम स्तर में जटिल कार्बोहाइड्रेट्स, अमीनो अम्ल तथा गोंद पाये जाते हैं। जीवाणु की कोशिका भित्ति म्यूरेमिक अम्ल तथा डाइएमीनोपमेलिक अम्ल जैसे विशेष प्रकार के रासायनिक पदार्थों की बनी होती है। इन्हें पेप्टिडोग्लाइकेन कहते हैं।

कार्य (Function) =>

कैप्सूल जीवाणु को शुष्कन से बचाता है। यह जीवाणुओं की रोगजनक तीव्रता को बढ़ाता है तथा जीवाणु को कोशिका भक्षण (Phagocytosis) से बचाता है।

follow me. !

Similar questions