Science, asked by Devansh2398, 10 months ago

स्पर्श एवं दौड़ के खेलों का वर्णन कीजिए।

Answers

Answered by khanpathan786
1

Answer:

About every game is played between two teams.There are number of games like that like cricket, hockey, volleyball, handball, kabaddi,football,chess,carom and many other games.

Explanation:

Hope it helps you ☺️☺️

Answered by shishir303
0

स्पर्श व दौड़ के खेलों का वर्णन इस प्रकार है....

स्पर्श के खेल नंबर —

  • विष-अमृत — इस खेल में विद्यार्थी मैदान में फैले विद्यार्थियों को छूने का प्रयास करता है। छू जाने से पहले जो बैठ जाता है, उसके सिर पर हाथ रखकर वह विष कहता है। बाकी विद्यार्थियों उसे छूकर अमृत बोलते हैं और वो खिलाड़ी फिर से दौड़ने लगता है। खड़े-खड़े विष हो जाने वाले खिलाड़ी को आउट माना जाता है और वो खेल से बाहर हो जाता है।
  • सहायता — छू जाने वाला विद्यार्थी जिस को पकड़ने के लिए दौड़ता है, वह चिल्लाकर सहायता मांगता है और बाकी विद्यार्थियों में से कोई एक खिलाड़ी उसका हाथ थाम कर उसे बचाता है। छूने वाले विद्यार्थी अब किसी दूसरे को पकड़ने दौड़ता है और जो अकेला पकड़ा जाता है, वो खिलाड़ी फिर से खेल शुरू करता है। इस बात में यह ध्यान रखा जाता है कि दो विद्यार्थी हाथ पकड़कर बहुत देर तक एक साथ खड़े न रहेंस यदि ऐसा होता है तो एक या दो बैठक लगाकर खेल रहे किसी को छू लेता है।

दौड़ के खेल —

  • खड़ी-खो — इस खेल में खिलाड़ी एक गोल घेरा बनाकर खड़े रहते हैं, इसमें एक खिलाड़ी बाहर एक अंदर रहता है। सीटी बचने पर पहला खिलाड़ी दूसरे को पकड़ता है। दूसरा खिलाड़ी तीसरे खिलाड़ी के आगे पीठ करके खड़ा रहता है और ‘खो’ कहता है। अब ‘खो’  मिलने पर पहला खिलाड़ी तीसरे खिलाड़ी को पकड़ता है। इस तरह ये खेल चलता रहता है।  यदि पहले खिलाड़ी ने दूसरे या तीसरे खिलाड़ी को पकड़ लिया तो ये क्रम उल्टा हो जाता है। खेल का अंपायर इस क्रम में बदली भी करा सकता है।
  • नमस्ते जी — इस खेल में पहला खिलाड़ी गोल घेरे के बाहर दौड़ते हुए दूसरे खिलाड़ी की पीठ को छुता है, अब दूसरा खिलाड़ी विपरीत दिशा में दौड़ता है। जहाँ पर यह दोनों खिलाड़ी मिलते हैं वहाँ पर हाथ जोड़कर नमस्ते जी करते हैं और दौड़ते हैं। दूसरे खिलाड़ी वाली जगह पर दोनों में से जो खिलाड़ी पहले पहुंचता है वो विजयी माना जाता है और हारने वाला खिलाड़ी खेल दोबारा शुरू करता है।
Similar questions