History, asked by nandawakte7172, 1 year ago

सारंगपुर का युद्ध कब और किस-किसके बीच हुआ?

Answers

Answered by pal69
8

Answer:

सारंगपुर का युद्ध "1437" मेवाड के महाराणा कुम्भा व मालवा के सुल्तान महमूद खिलजी के मध्य । , महाराणा कुम्भा विजय हुए । जीत के उपलक्ष मे विजय स्तम्भ का निर्माण करवाया । खातोली का युद्ध "1518 " मेवाड के राणा सांगा व दिल्ली के सुल्तान इब्राहिम लोदी के मध्य, राणा सांगा विजय हुए l

Answered by chintugraveiens
0

सारंगपुर की लड़ाई महाराणा कुम्भा और महमूद खिलजी के बीच 1437 ई. मे हुआ|

Explanation:

सारंगपुर की लड़ाई महाराणा कुम्भा और महमूद खिलजी के बीच 1437 ई.  मे हुआ| इस लड़ाई मे महाराणा कुम्भा की जीत हुई| यह भारतीय इतिहास की महत्वपूर्ण लड़ाई मानी जाती है और महाराणा कुम्भा जीत की खुशी मे एक विशाल विजय स्तम्भ बनवाया। महाराणा कुम्भा भारत के बड़े राजाओं में एक ऊँचा नाम है|

कुंभा का इतिहास केवल युद्धों में जीत तक ही  सीमित नहीं  थी बल्कि वह एक संगठित क्षमता भी रखते थे जो बहुत ही अनोखा था

Similar questions