Math, asked by 9984261379, 1 year ago

सुरेन्द्र और हरेंद्र के पास 350 रुप ये है यदि हरेंद्र सुरेन्द्र को 20 रुपये दे दे तो सुरेन्द्र का धन हरेंद्र के धन से 90 रुपया अधिक हो जायेगा दोनो जा धन ज्ञात कीजिये

Answers

Answered by RvChaudharY50
1

प्रश्न :- सुरेन्द्र और हरेंद्र के पास 350 रुपये है l यदि हरेंद्र सुरेन्द्र को 20 रुपये दे दे तो सुरेन्द्र का धन हरेंद्र के धन से 90 रुपया अधिक हो जायेगा l दोनो का धन ज्ञात कीजिये ?

उतर :-

माना सुरेन्द्र के पास कुल x रुपए है l

तब,

→ हरेंद्र के पास राशि = (300 - x) ₹

अब बोला है कि , हरेंद्र सुरेन्द्र को 20 रुपये दे दे तो सुरेन्द्र का धन हरेंद्र के धन से 90 रुपया अधिक हो जायेगा l

अत,

→ हरेंद्र - 20 = सुरेन्द्र + 90

→ (300 - x) - 20 = x + 90

→ 280 - x = x + 90

→ x + x = 280 - 90

→ 2x = 210

दोनों तरफ 2 से भाग देने पर,

→ x = 105

इसलिए,

→ सुरेन्द्र के पास कुल धन = ₹105

→ हरेंद्र के पास कुल धन = 300 - 105 = ₹195

यह भी देखें :-

एक वृत्त पर एक बिंदु Q से खींची गयी स्पर्श रेखा की लंबाई 24 सेमी है तथा Q की केंद्र से दूरी 25 सेमी है। वृत्त की त्रिज्...

https://brainly.in/question/25249085

यदि एक छात्र एक वृत्त को चार बराबर भागों में विभाजित करता है तो वह होगा

https://brainly.in/question/26021103

Similar questions