Science, asked by muslimansari20104, 3 months ago

सौर सेल क्या है? सौर सेल के लिए Si और Ga As अधिक पसंद वाले पदार्थ क्यों है?​

Answers

Answered by shalinipoyam38
0

Answer:

what is a solsr cellm why si and gaas are more preferred msterisls

Answered by abhi178
1

सौर सेल क्या है? सौर सेल के लिए Si और Ga As अधिक पसंद वाले पदार्थ क्यों है ?

व्याख्या : सौर सेल : सौर सेल एक विद्युतीय उपकरण है जो सौर ऊर्जा को विद्युत ऊर्जा में परिवर्तित करता है ।

सौर सेल फोटोइलेक्ट्रिक प्रभाव के सिद्धांत पर कार्य करता है । इस नियम के अनुसार, यदि सूरज की किरणें किसी धातु या उपधातु के फर्श पर टकराया जाता है तो कुछ इलेक्ट्रान उसके सतह से मुक्त होते हैं और हम जानते हैं कि इलेक्ट्रान के अस्थिरता के कारण ही विद्युत उत्पन्न होती है अतः सौर सेल सौर ऊर्जा को विद्युत ऊर्जा में परिवर्तित करना का उपकरण है ।

सौर सेल के लिए Si और GaAs ही अधिक पसंद किए जाते हैं इसकी वजह इसमें पाए जाने विशिष्ट गुण हैं जो निम्न हैं

  1. इन दोनों पदार्थों का band gap काफी कम होता है तकरीबन 1 - 1.7 eV के बीच होता है , जिसकी वजह से ये आसानी से इलेक्ट्रान मुक्त कर पाते हैं।
  2. इनकी अवशोषण क्षमता अधिक होती है इसकी वजह से ये सूर्य की किरणों को कुछ माइक्रोन मोटाई वाले सेल में भी आसानी से अवशोषित कर लेते हैं ।
  3. ये radiation से होने वाले क्षति का प्रतिरोध करते हैं ।

Similar questions