Hindi, asked by 200160omm, 8 months ago

सार्थक शब्द कितने प्रकार के होते हैं ? किन्हीं दो प्रकारों के नाम बताइए ।

Answers

Answered by nirmit17
1

Explanation:

किसी निश्चित अर्थ का बोध कराने वाले शब्दों को सार्थक शब्द कहा जाता है।

जिस प्रकार मोहन, घर, रात, आना, नीचे, ऊपर आदि सार्थक शब्द हैं।

शब्द और पद

सार्थक वर्ण-समूह शब्द कहलाता है, किंतु जब इसका प्रयोग वाक्य में होता है तो वह व्याकरण के नियमों में बँध जाता है और इसका रूप भी बदल जाता है। जब कोई शब्द वाक्य में प्रयुक्त होता है तो उसे शब्द न कहकर पद कहा जाता है।

हिन्दी में पद पाँच प्रकार के होते हैं-

संज्ञा

सर्वनाम

विशेषण

क्रिया

अव्यय

Similar questions