Hindi, asked by shubhalaxmi4859, 10 months ago

सार्वजनिक काम राजा की मर्ज़ी के मोहताज नहीं होते, उसे खुद हमेशा इनके लिए तैयार रहना चाहिए। ऐसे कौन-कौन से सार्वजनिक कार्य हैं जिन्हें आप बिना किसी हिचकिचाहट के करने को तैयार हो जाते हैं?

Answers

Answered by nikitasingh79
2

सार्वजनिक कार्य सरकार/राजा के द्वारा बनाए नियमों के आधार पर पूरे नहीं होते । वे कार्य उनकी इच्छा के मोहताज नहीं होते। इन्हें पूरा करने के लिए हमें खुद तैयार रहना चाहिए।

अनेक गांवों में अभी शौचालय के लिए खुली जगह पर जाने का प्रचलन है, जो नुकसानदायक है।  

इसी तरह पॉलीथिन का लगातार बढ़ता प्रयोग पर्यावरण के लिए भी नुकसानदायक है। सरकार द्वारा पॉलीथिन का निर्माण और इस्तेमाल कई वजह से नहीं रोका जा सकता ,पर इसके उपयोग और प्रयोग हो चुके पॉलिथीन को निपटारा करना तो सार्वजनिक काम है।

यहां वहां गंदगी फैलाना हमें कष्टदायक नहीं लगता परंतु वह अन्य लोगों के लिए कष्टकारी होता है। इनके निपटाने का कार्य सार्वजनिक जिम्मेदारी है और इसके लिए हमें खुद तैयार रहना चाहिए।

 

निम्न सार्वजनिक कार्य हैं जिन्हें मैं बिना किसी हिचकिचाहट के करने को तैयार हो जाती हूं :

अपनी कक्षा से फटे पुराने कागज,  पॉलिथीन, आदि इकट्ठे करने,  केले के छिलकों को उठाकर डस्टबिन में फेंकनें , नल बंद करके व्यर्थ बहते जल को रोकने, सड़क पर पड़ी ईंटें और पत्थर उठाकर एक इस तरफ़ रखने आदि सार्वजनिक कार्य करने के लिए मैं बिना किसी हिचकिचाहट के  तैयार हो जाता हूं।

आशा है कि यह उत्तर आपकी मदद करेगा।।

इस पाठ से संबंधित कुछ और प्रश्न‌:  

पृष्ठ संख्या पर नेहरू जी ने कहा है कि-"हम भविष्य की उस 'एक दुनिया' की तरफ़ बढ़ रहे हैं जहाँ राष्ट्रीय संस्कृतियाँ मानव जाति की ……..

https://brainly.in/question/3195532

गाँधी जी के दक्षिण अफ्रीका से लौटने पर निम्नलिखित में किस तरह का बदलाव आया, पता कीजिए- (क) कांग्रेस संगठन में। (ख) लोगों में - विद्यार्थियों, स्त्रियों, उद्योगपतियों आदि में। (ग) आज़ादी की लड़ाई के तरीकों में। (घ) साहित्य, संस्कृति, अखबार आदि में।

https://brainly.in/question/3195372

Answered by Anonymous
1

Explanation:

उत्तर: जब स्कूल में सफाई अभियान होता है तो मैं उसमें बढ़ चढ़कर हिस्सा लेता हूँ। अपने मुहल्ले में कोई धार्मिक या सांस्कृतिक कार्यक्रम होता है तो मैं उसमे हर संभव हाथ बँटाता हूँ।

Similar questions