सार्वजनिक क्षेत्र और निजी क्षेत्र की अवधारणा की व्याख्या कीजिए।
Answers
Answer with Explanation:
सार्वजनिक क्षेत्र और निजी क्षेत्र की अवधारणा की व्याख्या निम्न प्रकार से है :
सार्वजनिक क्षेत्र की अवधारणा :
सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों से आशय ऐसे उपक्रमों से है जिन पर पूर्ण या आंशिक रूप से स्थानीय , राज्य या राष्ट्रीय सरकार का स्वामित्व होता है और सरकार ही उनका प्रबंध भी करती है । यह संगठन सामान्यता एक मूल्य पर माल या सेवाओं की आपूर्ति करते हैं तथा स्वाबलंबी आधार पर चलाए जाते हैं।
निजी क्षेत्र की अवधारणा :
निजी क्षेत्र के उपक्रमों से आशय से उपकरणों से है जिनकी स्थापना निजी स्वामित्व के रूप में होती है अर्थात इनके स्वामी व्यक्ति या व्यक्तियों के समूह होते हैं। जैसे एकल स्वामित्व, साझेदारी , संयुक्त हिंदू परिवार व्यवसाय, संयुक्त पूंजी कंपनी एवं सहकारी समितियां आदि । किसी भी राज्य या केंद्रीय सरकार का स्वामित्व के दृष्टिकोण में कोई हस्तक्षेप नहीं होता।
आशा है कि यह उत्तर आपकी अवश्य मदद करेगा।।।।
इस पाठ से संबंधित कुछ और प्रश्न :
निजी क्षेत्र के विभिन्न संगठनों के बारे में बताइए।
https://brainly.in/question/12312264
सार्वजनिक क्षेत्र में आने वाले संगठन कौन-कौन से हैं?
https://brainly.in/question/12312269
- सार्वजनिक क्षेत्र आथिक प्रणाली का वह भाग है जिसका नियंत्रण केन्नद्र सरकार राजंय सरकार या स्थानीय सरकार के हाथ में होता है
- निजी क्षेत्र किसी देश की आथिक प्रणाली का वह भाग जिसे व्यकितयो के समूह या कंपनी द्वारा सचांलित किया जाता है न कि सरकार द्वारा इस क्षेत्र के संंसथान लाभ के लिए कार्य करते हैं।