सर्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम वे संगठन है जिनका स्वामित्व का है :
(अ) संयुक्त हिन्दू परिवार (ब) सरकार
(स) विदेशी कंपनियाँ (द) निजी उपक्रम
Answers
Answer:
सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम वे संगठन है जिनका स्वामित्व सरकार का है ।
दिए गए विकल्पों में से विकल्प (ब) सरकार सही उत्तर है।
Explanation:
सार्वजनिक क्षेत्र के अंतर्गत उन व्यवसायिक संगठनों को सम्मिलित किया जाता है जो सार्वजनिक महत्व के होते हैं तथा जिनको सरकार द्वारा संचालित एवं नियंत्रित किया जाता है। इन उपक्रमों में सरकार या तो इनकी एकमात्र स्वामी होती है अथवा इनका अधिकतम स्वामित्व सरकार के हाथों में होता है।
आशा है कि यह उत्तर आपकी अवश्य मदद करेगा।।।।
इस पाठ से संबंधित कुछ और प्रश्न :
एक सरकारी कंपनी वह कंपनी है जिसमें सरकार को उस कपनी की चुकता अंश गूँजी में हिस्सेदारी
से कम नहीं है :
(अ) 49% (ब ) 51%
(स) 50% (द) 25%
https://brainly.in/question/12312258
बहुराष्ट्रीय कंपनी में केंद्रीकृत नियंत्रण इसके द्वारा किया जाता है :
(अ) शाखाएँ (ब) सहायकी
(स) मुख्यालय (द) संसद
https://brainly.in/question/12312262