सार्वजनिक पार्कों की सफाई ना होने पर सफाई कर्मचारियों की नगर निगम में शिकायत पत्र
Answers
Answer:
सेवा में
नगर निगम
महोदय
सविनय निवेदन है कि यहां के सार्वजनिक पार्कों में बहुत सारे कचरे हो गए हैं जिसके कारण जिसके कारण यहां पर यहां पर बच्चे खेलने आते हैं बीमार पड़ सकते हैं यहां पर सफाई कर्मचारी आते नहीं हैं और अगर आती भी है तो अपना काम सही से नहीं करते इसलिए आपसे निवेदन है कि इसलिए आपसे निवेदन है कि सफाई कर्मचारियों को बोल के यहां की सफाई अच्छे से करवाई जाए ताकि बच्चे स्वस्थ रुप से खेल सके
धन्यवाद
तो सबसे पहले जो बॉडी पर की पत्र की बॉडी होती है ना वह लिख लेना है उस पर एड्रेस वगैरह सब चीजें उसके बाद नगर निगम पालिका और नगर निगम लखनऊ में उसके बाद नीचे जो आपकी शिकायत है एसीबी में शिकायत बताती हूं कि शिकायत है कि हमारे घर पर कचरा वाहन नहीं आ रहा है और कचरा वाहन में किला और सूखा कचरा दोनों मिक्स है इसलिए मैं आपको एक पत्र लिख रही हूं या लिख रहा हूं मैं कोई भी वक्त जो आपका नाम भी लिखना है और लिखना कि हम आशा करते हैं या करती करती हुए करता हूं कि आप इस पर जल्दी एक्शन लेंगे और उसके एक्शन लेने के बाद आपको लिखना है वह आपको जो लिखना है आपका आपको लिखना है अपना नाम और या तो आप अपना नाम लिख सकते हैं वही है और अपनी साइन भी करना है वह नगर निगम पालिका को धन्यवाद भूपेंद्र की धन्यवाद अगर कोशिश करूंगी नहीं धन्यवाद धन्यवाद कि आपने धन्यवाद धन्यवाद धन्यवाद धन्यवाद धन्यवाद धन्यवाद धन्यवाद धन्य धन्य धन्य धन्यवाद कि आप हमारी परेशानी हमारी परेशानी मिटा देंगे