Hindi, asked by priyanshupalpriyansh, 8 months ago

सार्वजनिक पुस्तकालय में हिंदी की अच्छी पुस्तकों के लिए अभाव का उल्लेख करते हुए किसी समाचार पत्र के संम्पादक को एक पत्र लिखिए​

Answers

Answered by Anonymous
0

Answer:

please mera answer brain mark list me dal dou

Attachments:
Answered by bhatiamona
3

सार्वजनिक पुस्तकालय में हिंदी की अच्छी पुस्तकों के लिए अभाव का उल्लेख करते हुए किसी समाचार पत्र के संपादक  को एक पत्र लिखिए​ :

सेवा में,

श्रीमान संपादक महोदय,

अमर उजाला ,

शिमला |

विषय: सार्वजनिक पुस्तकालय में हिंदी की अच्छी पुस्तकों के लिए अभाव का उल्लेख करते हुए किसी समाचार पत्र के संपादक  को एक पत्र

महोदय,

           मेरा नाम सुमित शर्मा है , मैं शिमला जिले का रहने वाला हूँ | मैं अपने  लोकप्रिय समाचार पत्र के माध्यम से सार्वजनिक पुस्तकालय में हिंदी की अच्छी पुस्तकों के लिए अभाव का उल्लेख करना चाहता हूँ | आशा है कि आप मेरे पत्र को अपने लोकप्रिय समाचार पत्र में प्रकाशित करेंगे।

       राम नगर में सार्वजनिक पुस्तकालय है | हम सभी छात्र यहाँ पर पढ़ाई करते है और पुस्तकालय का लाभ लेते है | पुस्तकालय में हिंदी की अच्छी पुस्तकों का अभाव है | पुस्तकालय में हिंदी विषय की बहुत कम पुस्तके है | हमारी जरूरत की तो कोई भी नहीं है | पुस्तकालय में हिंदी की पुस्तकों  के अभाव को पूरा किया जाए , ताकि हम छात्र हिंदी की पुस्तकें पढ़ सके |

धन्यवाद ,

भवदीय ,

सुमित शर्मा |

Similar questions