सार्वजनिक पुस्तकालय में हिंदी की अच्छी पुस्तकों के लिए अभाव का उल्लेख करते हुए किसी समाचार पत्र के संम्पादक को एक पत्र लिखिए
Answers
Answer:
please mera answer brain mark list me dal dou
सार्वजनिक पुस्तकालय में हिंदी की अच्छी पुस्तकों के लिए अभाव का उल्लेख करते हुए किसी समाचार पत्र के संपादक को एक पत्र लिखिए :
सेवा में,
श्रीमान संपादक महोदय,
अमर उजाला ,
शिमला |
विषय: सार्वजनिक पुस्तकालय में हिंदी की अच्छी पुस्तकों के लिए अभाव का उल्लेख करते हुए किसी समाचार पत्र के संपादक को एक पत्र
महोदय,
मेरा नाम सुमित शर्मा है , मैं शिमला जिले का रहने वाला हूँ | मैं अपने लोकप्रिय समाचार पत्र के माध्यम से सार्वजनिक पुस्तकालय में हिंदी की अच्छी पुस्तकों के लिए अभाव का उल्लेख करना चाहता हूँ | आशा है कि आप मेरे पत्र को अपने लोकप्रिय समाचार पत्र में प्रकाशित करेंगे।
राम नगर में सार्वजनिक पुस्तकालय है | हम सभी छात्र यहाँ पर पढ़ाई करते है और पुस्तकालय का लाभ लेते है | पुस्तकालय में हिंदी की अच्छी पुस्तकों का अभाव है | पुस्तकालय में हिंदी विषय की बहुत कम पुस्तके है | हमारी जरूरत की तो कोई भी नहीं है | पुस्तकालय में हिंदी की पुस्तकों के अभाव को पूरा किया जाए , ताकि हम छात्र हिंदी की पुस्तकें पढ़ सके |
धन्यवाद ,
भवदीय ,
सुमित शर्मा |