Physics, asked by pranjalvermahajipur, 10 months ago

सूर्योदय
तथा सूर्यास्त के आभासी समय​

Answers

Answered by rahulkumar9899ak
3

Explanation:

वायुमंडलीय अपवर्तन के कारण सूर्य में वास्तविक सूर्य के लगभग 2 मिनट पश्चात तक द्वारा वास्तव में शैक्षिक रेखा को पार करना वास्तविक सूर्यस्त तथा आवश्यकता समय के अंतर के लगभग मिनट है

Answered by ramesh04jangid
2

Answer:

वास्तविक सूर्यास्त तथा आभासी सूर्यास्त के बीच समय का अंतर लगभग 2 मिनट है। इसी परिघटना के कारण ही सूर्योदय तथा सूर्यास्त के समय सूर्य की चक्रिका चपटी प्रतीत होती है।

Explanation:

  • सूर्योदय और सूर्यास्त के समय सूर्य लाल दिखता है,क्योंकि इस समय सूर्य क्षितिज से थौड़ा नीचे रहता है जिससे किरणों का परिमाण कम बना रहता है। इस अवस्था में प्रेक्षक से सूर्य की दूरी अधिक होता है, तथा परिक्षिप्त कणों की मात्रा भी अधिक होता है।
  • इन सबों के मिले-जुले प्रभाव के कारण कम तरंगदैर्ध्य वाली किरणें जैसे नीला , जामुनी , हरा , आसमानी रंग आदि का प्रकीर्णन का दृष्टिभास प्रेक्षक को नहीं हो पाता है जबकि लालरंग के किरणों का अपवर्तित मार्ग दृष्टि गोचर होता रहता है अतः सूर्य लाल दिखाई देता है।
  • #SPJ3
Similar questions