Hindi, asked by rishabhpatidarpatel, 5 months ago

सूरज की तुलना किससे की गई है​

Answers

Answered by saink6054
0

Explanation:

ओ माय गॉड क्या हो गया हेलो क्या कर रहे हो हेलो हेलो कि कौन है कहां से हैं आप कौन हो पहले आप बताओ आप कौन हो

Answered by shishir303
0

सूरज की तुलना किससे की गई है​?

कवि ने सूरज की तुलना जलती हुई चिलम से की है और कवि के अनुसार पहाड़ रूपी किसान इस चिलम को पी रहा है।

'शाम एक किसान' नामक कविता जिसके रचयिता सर्वेश्वर दयाल सक्सेना हैं। इस कविता के माध्यम से कवि ने प्रकृति के अलग-अलग तत्वों को अलग-अलग रूपों में दर्शाया है। उन्होंने सूरज की तुलना चिलम से की है तथा पहाड़ की तुलना किसान से की है। जलता हुआ सूरज चिलम के समान लग रहा है जिसे पहाड़ रूपी किसान पी रहा है। कवि ने बेहद सुंदरता से प्रकृति के तत्वों को मानवीय रूप और वस्तु का रूप देकर अद्भुत काव्य सुंदर की प्रस्तुत की है।

#SPJ4

Learn more:

किस विकल्प में दोनों शब्द 'सूर्य के पर्यायवाची हैं ?

(A) दिनकर, दिवाचर (B) दिनकर, दिवाकर

(C) दिनचर, अंशुमाली (D/भानु, दिनचर

https://brainly.in/question/35800449

बादलों की माला किसके सम्मुख नृत्य करती है ? {अ} चंद्रमा {ब} सूर्य {द} कोई नहीं {स} समुद्र Pls answer me

https://brainly.in/question/46652886?tbs_match=1

Similar questions