Political Science, asked by legender445566, 6 months ago

सुरक्षा का बुनियादी मतलब क्या है​

Answers

Answered by mamtavaibhav00
3

Answer:

सुरक्षा (security) हानि से बचाव करने की क्रिया और व्यवस्था को कहते हैं। यह व्यक्ति, स्थान, वस्तु, निर्माण, निवास, देश, संगठन या ऐसी किसी भी अन्य चीज़ के सन्दर्भ में प्रयोग हो सकती है जिसे नुकसान पहुँचाया जा सकता हो।

Answered by bhatiamona
0

सुरक्षा का बुनियादी अर्थ है-

(a) खतरे से आजादी

(b) गठबन्धन

(c) नि:शस्त्रीकरण

(d) आत्मसमर्पण।

सही जवाब :

(a) खतरे से आजादी

व्याख्या :

सुरक्षा का बुनियादी अर्थ से तात्पर्य है हर प्रकार के खतरे से आजादी। सुरक्षा यानी किसी भी तरह के खतरे से आजादी।

सुरक्षा किसी तरह के खतरे की आशंका होने पर ही प्राप्त की जाती है। इसलिए सुरक्षा प्राप्त करने की बुनियाद में उसका मूल किसी तरह का डर अथवा खतरा ही होता है। जब सुरक्षा का एहसास होता है कि हम सुरक्षित हैं तो हमें यह भी संदेश मिलता है कि हमें हर तरह के खतरे से आजादी मिल गई है। हम निर्भय होकर अपना जीवन जी सकते हैं। हमें किसी का भी डर नहीं है उनसे इसलिए सुरक्षा का बुनियादी अर्थ है खतरे से आजादी।

#SPJ2

Learn more:

https://brainly.in/question/22931089

संसदीय की कार्यपालिका की प्रमुख विशेषता बताइए​।

https://brainly.in/question/16286390

काम रोको प्रस्ताव क्या है ?

Similar questions