Math, asked by 9301839478, 3 months ago

सुरक्षा परिषद के कार्य लिखिए ?​

Answers

Answered by vimalkumarvishawkarm
21

Answer:

सदस्यों का निर्वाचन करते समय महासभा संगठन के उद्देश्यों, अंतर्राष्ट्रीय शांति एवं सुरक्षा के संबंध में संयुक्त राष्ट्र के सदस्यों के योगदान तथा भौगोलिक क्षेत्रों को प्रतिनिधित्व देने की जरूरत का ध्यान रखती है। कार्य : इसका प्रमुख कार्य विश्व में सुरक्षा और शांति कायम करना है। इसको कई अधिकार प्राप्त हैं।

Answered by shailendrasingh59
9

Answer:

संयुक्त राष्ट्रसंघ के उद्देश्यों एवं सिद्धान्तों के अनुसार अन्तर्राष्ट्रीय शांति एवं सुरक्षा बनाये रखना,

ऐसे किसी भी विवाद अथवा स्थिति के बारे में जांच-पड़ताल करना जिससे अन्तर्राष्ट्रीय तनाव एवं संघर्ष पैदा होने का खतरा हो;

झगड़ों के निबटारे के लिचे उपायों या समझौते की शर्तों की सिफारिश करना;

हथियारों के नियमन की व्यवस्था के बारे में योजनायें तैयार करना;

शांति के लिये खतरा अथवा आक्रामक कार्रवाई की स्थिति को निश्चित करना तथा उसके सम्बन्ध में क्या कदम उठायें जायें, इसकी सिफारिश करना;

आक्रमण को रोकने अथवा बन्द करने के लिये सदस्य-राज्यों से आर्थिक अनुशक्ति तथा अन्य उपायों, जिनमें बल-प्रयोग नहीं शामिल हो, लागू करने का अनुरोध करना;

आक्रमण के विरुद्ध सैनिक कार्यवाई करना;

नये सदस्य बनाना, निलंबित करना एवं निष्कासित करना;

उन शर्तों का निर्धारण जिनमें कोई राज्य अन्तर्राष्ट्रीय न्यायालय की सविधि का पक्ष हो सकता है;

सैनिक महत्व के क्षेत्रों में संयुक्त राष्ट्रसघ के न्यास कार्यों को लागू करना;

Similar questions