Hindi, asked by dpsinghrasra, 6 months ago


सुरक्षित दीपावली सगने का परामर्श देते
छोटे भाई को पत्र
लिखें।​

Answers

Answered by mad210202
1

Answer:

सुरक्षित दीपावली सगने का परामर्श देते  छोटे भाई को पत्र :

Explanation:

नई दिल्ली

10 नवंबर 2020

प्यारे अनुज,

आशा करता हूं तुम स्वस्थ होंगे। तुमको दिवाली की हार्दिक बढ़ाई। पिछले दिनों मम्मी का पत्र मिला, उन्होंने बताया तुम पटाखों के लिए उनसे जिद्द कर रहे हों।

अनुज दिवाली खुशियो का त्योहार हैं, इस दिन श्री राम जी वन से लौटे थे। उनके आने के कारण सबने दिए जलाये। तुम भी दिवाली सबके साथ खुशिया बांट कर मनाओ। पटाखों से ध्वनि एव वायु प्रदूषण होता हैं जो अंततः हमारे भविष्य के लिए नुकसानदायक हो सकता है।

आशा करते हैं तुम मेरी बातों को समझोगे और एक स्वच्छ दिवाली मनाओगे। मम्मी पापा को हमारा प्रणाम कहना।

तुम्हारा अग्रज

Similar questions