Hindi, asked by satyam959, 1 year ago

संस्कार और भावना नाटक में उमा का चरि‌‍त्र चित्रण​

Answers

Answered by shishir303
30

संस्कार और भावना नाटक में उमा का चरि‌‍त्र चित्रण​...

➲  ‘संस्कार और भावना’ नाटक विष्णु प्रभाकर द्वारा लिखित एक सामाजिक-पारिवारिक नाटक है, जिसमें एक माँ और उसके दो पुत्रों तथा दो पुत्रवधुओं की कहानी है। इस नाटक में उमा एकांकी के मुख्य पात्र माँ के छोटे बेटे अतुल की पत्नी है, जो एक समझदार महिला है।

माँ के दो पुत्र हैं, अविनाश और अतुल। बड़ा बेटा अविनाश एक विजातीय लड़की से शादी कर लेता है तो माँ अपने बड़े लड़के से संबंध तोड़ लेती है। छोटा बेटा और बहू उमा माँ के साथ रहते हैं। उमा बेहद समझदार महिला है, उसका पति अतुल भी समझदार है माँ द्वारा अपने बड़े भाई अविनाश के प्रति किये गये व्यवहार से दुखी है।

उमा अपने पति अतुल साथ के प्रयासों से अतुल की माँ यानी अपनी सास का हृदय परिवर्तन कर लेती है और बड़े बेटे अविनाश और उसकी बहू को अपनाने के लिए राजी कर लेती है। इस तरह अभी उमा एक समझदार और विवेकशील महिला बनकर उभरती है।

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Similar questions