India Languages, asked by DevashishRanjan, 1 year ago

संस्कृत में कितने स्वर वर्ण होते हैं​

Answers

Answered by nosumittiwari3
38
hey there ❤❤

your \:  \: answer \:  \: is \: here =  \geqslant
संस्कृत वर्णमाला में 13 स्वर, 33 व्यंजन और 4 आयोगवाह ऐसे कुल मिलाकर के 50 वर्ण हैं ।स्वर को 'अच्' और ब्यंजन को 'हल्' कहते हैं ।संस्कृत में हर अक्षर, स्वर और व्यंजन के संयोग से बनता है, जैसे कि “क” याने क् (हलन्त) अधिक अ ।


❤______♥______❤________♥



Hope it's help you ✌
Attachments:

nosumittiwari3: thanks dude for Mark my answer as brainlist
tanishka90: welcome
Answered by JackelineCasarez
1

संस्कृत में 13 स्वर वर्ण होते हैं।

Explanation:

  • स्वर भाषा की उन ध्वनियों को जिन्हे पूर्णत: स्वतंत्र रूप से बोला जा सकता है
  • इनको बोलते या उच्चारण करते समय किसी और वर्ण अथवा ध्वनि की सहायता नही होती है। जबकि व्यंजन के उच्चारण में स्वरों का प्रयोग होता है।
  • संस्कृत भाषा में 13 स्वर वर्ण होते हैं। जिनके नाम इस प्रकार हैं:-

     अ, आ, इ, ई, उ, ऊ, ऋ

      ए, ऐ, ओ, औ, ॠ, लृ

Learn more: वर्ण

brainly.in/question/11585381

Similar questions