Hindi, asked by raob6690, 7 hours ago

संस्मरण 'अपूर्व अनुभव के समान कोई दूसरा संस्मरण का सारांश 50-60 शब्दों में लिखकर उसके लेखक/लेखिका के नाम सहित उससे मिलने वाली प्रेरणा भी लिखें।



please give me correct answer​

Answers

Answered by rajakramnivas775
0

Answer:

riwyur don't ur een je ei isn't of hy is why it egg by it to by it sh h

Answered by Chishu99
0

Answer:

इस कहानी को तेत्सुको कुरियानागी ने लिखा है। उन्होने इस कहानी में बड़ी ही सरलता से बहुत बड़े मुद्दे के बारे में बात की है। तोमोए नामक स्थान पर हर बच्चे का अपना एक पेड़ होता है जिसपर वह चढ़कर अपने आस-पास की दुनिया को एक अलग नजरिये से देखता है। आज भी ग्रामीण इलाकों के बच्चों को इस तरह पेड़ पर चढ़कर खेलने के मौके मिलते हैं। इस कहानी में तोत्तो-चान नाम की एक लड़की है जिसका दोस्त यासुकी-चान पोलियो से ग्रसित है। पोलियो से ग्रसित होने के कारण यासुकी-चान ठीक से चल फिर नहीं पाता है। लेकिन तोत्तो-चान को लगता है कि यासुकि चान को भी पेड़ पर चढ़कर उस सुख को महसूस करना चाहिए। जिस बच्चे के लिए चलना-फिरना भी दुश्वार हो उसके लिए पेड़ पर चढ़ने के बारे में सोचना भी दुष्कर है। लेकिन तोत्तो-चान एक तिपाई सीढ़ी लाती है और यासुकी-चान की हर संभव मदद करती है ताकि वह पेड़ पर चढ़ पाये। काफी मेहनत के बाद आखिर में यासुकी-चान पेड़ पर चढ़ने में सफल हो जाता है। पेड़ पर चढ़ने के बाद दोनों काफी देर तक इधर उधर की बातें करते हैं।

Explanation:

please mark me brainliest

hope it helps

Similar questions