Hindi, asked by deshwal940, 2 months ago

संसार किसे देखकर लालच में पड़ जाता है
A मंदिर
B मस्जिद
Cमाया
D मुक्ति​

Answers

Answered by bhatiamona
0

संसार किसे देख कर लालच में पड़ जाता है,

इसका सही जवाब इस प्रकार है :

माया

स्पष्टीकरण:

संसार माया को देखकर लालच में पड़ जाता है। कबीरदास कहते हैं कि इस संसार के लोग माया के भ्रम जाल में फंसे हुए हैं। यह संसार माया को देखकर लालच में पड़ जाता है और उसके जाल में उलझ जाता है। लोग अपने पूरे जीवन मोह माया के पीछे भागता रहते हैं और अपने जीवन के असली उद्देश्य को भूल जाते हैं। इस मोह माया से मुक्ति पाने का एक ही उपाय है कि सतगुरु को ढूंढ कर उनसे ज्ञान प्राप्त किया जाए। जब तक ज्ञानरूपी प्रकाश का उजाला नहीं होगा तब तक अज्ञानता रूपी मोह माया का अधंकार नहीं मिटेगा।

Similar questions