Hindi, asked by Anonymous, 1 year ago

संसार में दुश्मन कोई नही | चंचल मन ही आपका दुश्मन है


give the pad parichay of "दुश्मन" , "नही" "आपका"

Answers

Answered by Ravinders1
10
dushman - ekwachan pulling jaatiwachak sangya
nhi- nishedhwachak ekwachan istriling
aapka- bahuwachan pulling jaatiwachak

Anonymous: nishedwachak comes under arth ke adhar par vakya bhed ?
Answered by bhatiamona
5

संसार में दुश्मन कोई नही | चंचल मन ही आपका दुश्मन है

पद-परिचय की परिभाषा  

पद परिचय  का अर्थ है जब शब्द का परिचय. जिस प्रकार हम व्यक्ति का परिचय देते है जैसे उसका  नाम, स्थान , उसका काम आदि. उसी प्रकार शब्दों का परिचय किया जाता है की शब्दों का व्याकरण के अनुसार क्या स्थान है इसे पद परिचय दीजिए कहते है|  

इसमें संज्ञा,  सर्वनाम, विशेषण, क्रिया , क्रिया-विशेषण ,  संबंध बोधक ,आदि को बताया जाता है|

पद-परिचय

दुश्मन: - एकवचन , पुल्लिंग ,जातिवाचक संज्ञा |

नहीं: निषेधवाचक, एकवचन ,स्त्रीलिंग

आपका: पुरुषवाचक, सर्वनाम, संबंधकारक

▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬

संबंधित कुछ अन्य प्रश्न...►

https://brainly.in/question/2810488

निम्नलिखित पदों के परिचय दीजिए-

1. "इस" संसार में सत्य की सदा "जीत" होती है।

2. "परिश्रम" के बिना "धन" प्राप्त नहीं होता।

Similar questions