Science, asked by indrakumarbaiga, 2 months ago

सांस से निकलने वाली हवा और वातावरण हवा में कार्बन डाइऑक्साइड की मात्रा का तुलनात्मक अध्ययन​

Answers

Answered by boypro015
5

Answer:

saas se nikalne wali hawa oxygen hoti hai

Answered by ashishks1912
3

सांस से निकलने वाली हवा और वातावरण हवा

Explanation:

श्वसन प्रक्रिया के दौरान जब हम सांस को अंदर की ओर लेते हैं तो वातावरण से हवा हमारे अंदर जाता है जिसमें ऑक्सीजन और कार्बन डाई भी साथ में जाता है तो हमारा शरीर ऑक्सीजन को ग्रहण कर लेता है और कार्बन डाइऑक्साइड को नहीं ग्रहण करता है।

  • अंदर से जो कार्बन डाइऑक्साइड बना रहता है उसको भी उस सांस में मिला कर के हम जब उस सांस को बाहर छोड़ते हैं तो वह सांस बाहर निकलता है और जो शासन छोड़ रहे हैं उसमें कार्बन डाइऑक्साइड की मात्रा बाहर  उपस्थित हवा में उपस्थित कार्बन डाइऑक्साइड की मात्रा से अधिक होता है।
  • ऐसा इसलिए होता है क्योंकि जो हम हवा लिए थी उसका कार्बन डाइऑक्साइड और जो हमारे शरीर में कार्बन डाइऑक्साइड बना है।
  • उसका कार्बन एक्साइड दोनों साथ में मिलकर के बाहर निकालते हैं। इसलिए या कार्बन डाइऑक्साइड इस कार्बन डाइऑक्साइड की मात्रा वायु में उपस्थित कार्बन डाइऑक्साइड की मात्रा से अधिक होती है |
Similar questions