‘स्िस्थ बच्चे स्िस्थ भारत’ योजिा के लिए 25-50 शब्र्दों में विज्ञापि
तैयार कील्जए|
Answers
दान करना
खोज
UNICEF Logo
India
टॉगल नैविगेशन
प्रेस विज्ञप्ति
भारत में बच्चों के लिए साझेदारी के 70 वर्ष और सफल परिणामों के मौके पर यूनिसेफ़ ने कहा, जन अभियान दिलायेगा हर बच्चे को उसका अधिकार
भारत में हर जगह हर बच्चे को उसका अधिकार दिलाने के मकसद से भारत सरकार से अपनी साझेदारी को याद करते हुए भारत में यूनिसेफ़ ने आज देश के बच्चों के लिए सेवा (1949-2019) की 70वीं सालगिरह मनाई
06 जुलाई 2020
UNICEF in India celebrated 70 years of service for children in the country (1949-2019), marking its partnership with the Government of India working to realise rights for every child everywhere in India.
UNICEF/UNI241935/Misra
में उपलब्ध:
English
हिंदी
नई दिल्ली, 11 दिसंबर 2019 – भारत में यूनिसेफ़ ने आज देश के बच्चों के लिए सेवा (1949-2019) की 70वीं सालगिरह मनाई। भारत में हर जगह हर बच्चे को उसका अधिकार दिलाने के मकसद से यूनीसेफ ने भारत सरकार से निरंतर साझेदारी निभाई है।
नई दिल्ली स्थित यूनिसेफ़ इंडिया के मुख्यालय में आज एक खुले आयोजन में 500 स्कूली बच्चों और विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों ने विभिन्न खेलों में भागीदारी करते हुए समारोह का नेतृत्व किया और इंटरएक्टिव मार्केटप्लेस में भाग लेकर बच्चों के अधिकारों का प्रदर्शन किया। पूरे देश के अपने भागीदारों के साथ यूनीसेफ ने अपने कार्य प्रदर्शित किए। बाल अधिकार के विशेष अभियान ‘नाइन इज़ माइन’ के बच्चों ने बाल अधिकार समझौते पर केंद्रित एक मौलिक रैप संगीत पेश किया।
ग्रैमी अवार्ड विजेता भारतीय कम्पोज़र और म्युजिक प्रोड्यूसर रिकी केज (जो यूनीसेफ के सेलेब्रीटी एडवोकेट भी हैं) ने इस सालगिरह पर एक खास म्युजिक वीडियो लांच किया। श्री केज ने ‘वेक अप! फॉर एवरी चाइल्ड’ गाने का बोल तैयार किया है। रिकी ने क्राउड-सोर्सिंग के माध्यम से यह गाना तैयार किया जिसमें पूरे देश के 40 से अधिक चाइल्ड एडवोकेट शामिल थे।