Hindi, asked by adinathkumkar7, 7 months ago

संस्था ke पुस्तक प्रदर्शनी पर वृत्तांत लेखन​

Answers

Answered by yajuravkarale
4

अजमेर| विश्वपुस्तक दिवस के उपलक्ष्य में टर्निंग पॉइंट पब्लिक स्कूल में पुस्तक प्रदर्शनी परिचर्चा का आयोजन किया गया। पुस्तक प्रदर्शनी का उद्घाटन कवयित्री पूनम पांडे ने किया। परिचर्चा में भाग लेते हुए उन्होंने कहा कि पुस्तक हमारे जीवन का श्रेष्टतम मित्र होती हैं। उन्होंने बच्चों से अधिक से अधिक पुस्तक पढ़ने का आह्वान किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए संस्था निदेशक डॉ अनन्त भटनागर ने कहा कि पुस्तक हमें संसार से परिचय करवाने का श्रेष्ठतम माध्यम है। जीवन का अपार ज्ञान इनसे प्राप्त किया जा सकता है।इस अवसर पर संदीप पांडे ने कहा कि साहित्य,कला,विज्ञानं सहित हर क्षेत्र का कौशल जागृत करने के लिए किताबों की ज़रूरत होती है। विद्यालय प्रधानाचार्य रश्मि जैन ने बताया कि अभिनव प्रकाशन के सहयोग से लगाई गयी पुस्तक प्रदर्शनी सोमवार को भी ज़ारी रहेगी प्रदर्शनी में स्कूल छात्रों के उपयोग सहित साहित्यिक पुस्तकें भी प्रदर्शित की गयी हैं। कार्यक्रम का संचालन जनसंपर्क अधिकारी वर्षा शर्मा चड्ढा ने किया। अंत में अनिल गोयल ने धन्यवाद ज्ञापित किया।

Answered by SarthakMinde
0

Answer:

पुस्तक प्रदर्शन पर वृत्तांत लेखन

Attachments:
Similar questions