Geography, asked by jisabir67, 5 days ago

संसाधनों के अधिक दोहन से उत्पन्न हुई कोई दो समस्याएं लिखिए। ​

Answers

Answered by GopalBhartiya
42

Answer:

संसाधनों के अधिक दोहन के समस्याएं निम्नलिखित हैं..

Explanation:

1. प्राकृतिक संसाधनों का दोहन एक निश्चित समस्याओं को उत्पन्न करता है , क्योंकि प्राकृतिक रूप से संसाधन ना तो कम समय में प्राप्त किए जा सकते हैं ना ही अप्राकृतिक या मानव द्वारा सामाजिक एवं एकत्रित रूप से तैयार किए जा सकते हैं ,

2 संसाधनों का दोहन प्रकृति के सामाजिक एवं आधारभूत परिचालन परिवर्तन कर देता है , कई संसाधनों के दोहन से पर्यावरण में अतिरिक्त प्रदूषण भी होती है जिसे डिफेट करने के लिए प्राकृतिक के पास कोई भी अन्य स्रोत नहीं होता है..और यह मानव जाति को ही सबसे ज्यादा नुकसान पहुंचाती है

Answered by bhatiamona
3

संसाधनों के अधिक दोहन से उत्पन्न हुई दो समस्यायें इस प्रकार हैं :

  1. संसाधनों के अत्यधिक दोहन से उनके शीघ्र ही समाप्त हो जाने की समस्या उत्पन्न हो सकती है, जिससे आने वाली पीढ़ियों को वह संसाधन का उपयोग करने को नहीं मिलेगा। ऐसा अनवीकरणीय संसाधनों के साथ होगा क्योंकि उनका पुनर्निर्माण होने में लाखों वर्षों का समय लगता है। जैसे जीवाश्म ईंधन, पेट्रोलियम, कोयला आदि।
  2. संसाधनों के अत्यधिक दोहन से महंगाई और प्रदूषण जैसी समस्याएं उत्पन्न होती हैं। संसाधनों का अत्याधिक दोहन करने से उनके शीघ्र ही खत्म हो जाने या बेहद कम मात्रा में रह जाने के कारण महंगाई बढ़ती है और प्रदूषण भी बढ़ता है।
Similar questions