Geography, asked by savijangir123, 1 month ago

संसाधन की किन्हीं तीन विशेषताओं का उल्लेख कीजिए​

Answers

Answered by shishir303
6

¿ संसाधन की किन्हीं तीन विशेषताओं का उल्लेख कीजिए​।

✎... हमारी प्रकृति में उपलब्ध हर वो प्राकृतिक या अप्राकृतिक जो वस्तु हमारी आवश्यताओं की पूर्ति करती हो, जो हमारे उपयोग के लिये उपलब्ध हो, जो उपयोग किये जाने के लिये उपयुक्त हो ‘संसाधन’ कहलाती है।

संसाधन की मुख्य विशेषताएँ निम्न होती हैं...

  • उपयोगिता।
  • सीमित उपलब्धता।
  • खपत के लिए संभावना।

उपयोगिता से तात्पर्य वो हमारे लिये उपयोगी हो, जिसकी सहायता से हमारी वांछित आवश्यकताओं की पूर्ति होती हो।

सीमित उपलब्धतता से तात्पर्य वो प्रकृति में एक निश्चित मात्रा में उपलब्ध हो और जिसके आवश्यकता से अधिक उपयोग पर कमी हो जाने का खतरा हो।

खपत से तात्पर्य वो जीवों द्वारा उपयोग में लिये जाने की संभावना लिये हो।

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

संबंधित कुछ और प्रश्न—▼

संसाधनों के महत्व का वर्णन कीजिए  

https://brainly.in/question/19495360

अपने दैनिक जीवन में आप जो संसाधन प्रयोग करते हैं उनका उपरोक्त आधार पर वर्गीकरण कीजिएअपने दैनिक जीवन में आप जो संसाधन प्रयोग करते हैं उनका उपरोक्त आधार पर वर्गीकरण कीजिए।

https://brainly.in/question/19490022

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Similar questions